जियोनी
ने भारतीय बाजार में दो नए स्मार्टफोन जीपैड जी4 (Gionee Gpad G4) और एम2 (Gionee M2) को लॉन्च किया है।
इससे कंपनी जियोनी ईलाइफ ई7 (Gionee Elife E7) और ई7 मिनी (Gionee Elife E7mini) जैसे बेहतर फोन पेश कर चुकी है।
जियोनी जीपैड जी4 जहां ऊँचे रेंज का फोन है। वहीं जियोनी एम2 को मध्य रेंज
में पेश किया गया है।
जियोनी जीपैड जी4 को एंडरॉयड ऑपरेटिंग 4.2 जेलीबीन (Android Operating 4.2 Jellybean) पर पेश किया गया है। फोन में 5.7 इंच का हाई डेफिनेशन (HD) स्क्रीन है और 13.0 मेगापिक्सल का ऑटोफोकस (Autofocus) कैमरा दिया गया है। फोन में सेकेंडरी कैमरा 5.0 मेगापिक्सल का है। बेहतर पावर बैकअप के लिए 3200 एमएएच की बैटरी दी गई है। जियोनी जीपैड जी4 की इंटरनल मैमोरी 16 जीबी है लेकिन इसमें कार्ड सपोर्ट नहीं है। बेहतर प्रोसेसिंग के लिए इसमें 1.5 गीगाहर्ट्ज का क्वाडकोर प्रोसेसर और 1 जीबी की रैम मैमोरी है। देखने में स्लीम इस फोन की मोटाई मात्र 7.95 एमएम है।
जियोनी एम 2 मध्यम रेंज का फोन है और इसमें 5.0 इंच की स्क्रीन दी गई है। हालांकि कम बजट के बावजूद इसे बेहतर हार्डवेयर स्पेसिफिकेशन से लैस किया गया गया है। फोन में 1.3 गीगाहर्ट्ज का क्वाडकोर पर प्रोसेसर है और 4200 एमएएच की बैटरी दी गई है। एंडररॉयड ऑपरेटिंग 4.2 आधारित इस डिवायस में 8.0 मेगापिक्सल का कैमरा फ़्लैश के साथ उपलब्ध है। जियोनी जीपैड जी4 की कीमत 18,999 रुपए(Price India) है। जबकि जियोनी एम2 10,999 में उपलब्ध है।
जियोनी जीपैड जी4 को एंडरॉयड ऑपरेटिंग 4.2 जेलीबीन (Android Operating 4.2 Jellybean) पर पेश किया गया है। फोन में 5.7 इंच का हाई डेफिनेशन (HD) स्क्रीन है और 13.0 मेगापिक्सल का ऑटोफोकस (Autofocus) कैमरा दिया गया है। फोन में सेकेंडरी कैमरा 5.0 मेगापिक्सल का है। बेहतर पावर बैकअप के लिए 3200 एमएएच की बैटरी दी गई है। जियोनी जीपैड जी4 की इंटरनल मैमोरी 16 जीबी है लेकिन इसमें कार्ड सपोर्ट नहीं है। बेहतर प्रोसेसिंग के लिए इसमें 1.5 गीगाहर्ट्ज का क्वाडकोर प्रोसेसर और 1 जीबी की रैम मैमोरी है। देखने में स्लीम इस फोन की मोटाई मात्र 7.95 एमएम है।
जियोनी एम 2 मध्यम रेंज का फोन है और इसमें 5.0 इंच की स्क्रीन दी गई है। हालांकि कम बजट के बावजूद इसे बेहतर हार्डवेयर स्पेसिफिकेशन से लैस किया गया गया है। फोन में 1.3 गीगाहर्ट्ज का क्वाडकोर पर प्रोसेसर है और 4200 एमएएच की बैटरी दी गई है। एंडररॉयड ऑपरेटिंग 4.2 आधारित इस डिवायस में 8.0 मेगापिक्सल का कैमरा फ़्लैश के साथ उपलब्ध है। जियोनी जीपैड जी4 की कीमत 18,999 रुपए(Price India) है। जबकि जियोनी एम2 10,999 में उपलब्ध है।
Comments
Post a Comment