भारत में निरंतर लोकप्रियता बटोर रहा स्मार्टफोन निर्माता कंपनी जोलो (Xolo) ने अपने पोर्टफोलियो में एक और फोन को शामिल कर लिया है।
जोलो ए500 क्लब (Xolo A500 Club) नाम से लॉन्च किया गया यह स्मार्टफोन आरंभिक स्तर का है। बावजूद इसके फीचर के मामले में अपने से ऊँचे बजट के फोन को टक्कर देने में सक्षम है।
जोलो 500 क्लब में 1.3 गीगाहर्ट्ज क्वाडकोर प्रोसेसर के साथ 512 एमबी रैम दी गई है। यह भारत में सबसे कम कीमत का क्वाडकोर फोन में से एक है।
हालांकि क्वाडकोर प्रोसेसर के हिसाब से रैम मोमोरी थोड़ी कम कही जा सकती है। फोन को एंडरॉयड ऑपरेटिंग 4.2 जेलीबीन पर पेश किया गया है।
जोलो ए500 क्लब में डुअल सिम सपोर्ट है और यह दो जीएसएम नेटवर्क सपोर्ट करने में सक्षम है। फोन में 4.0 इंच की आईपीएस डिसप्ले है और इसका स्क्रीन रेजल्यूशन 480x 800 है।
युवाओं को ध्यान में रखकर डिजाइन किए गए इस फोन में कई आधुनिक फीचर से लैस किया गया है। फोन में 1400 एमएएच बैटरी है और कंपनी 15 घंटे का टॉकटाइम का दावा करती है।
फोन में 4जीबी इंटरनल मैमोरी के अलावा 32जीबी तक मैमोरी एक्सपेंड की जा सकती है। इसके अतिरिक्त फोन में वीजीए फ्रंट कैमरा और एलईडी फ़्लैश के साथ 5.0 मैगापिक्सल रियर कैमरा दिया गया है।
कनैक्टिविटी ऑप्शन के तौर पर यूएसबी, वाईफाई और ब्लूटूथ शामिल है। सफेद रंग के साथ उपलब्ध इस फोन की कीमत 7,099 रुपए है।
Comments
Post a Comment