अभी कुछ माह पहले ही ब्लैकबैरी (Blackberry) कंपनी ने ब्लैकबैरी मैसेंजर (Blackberry Messenger) को एंडरॉयड (Android) और आईफोन (iPhone) के लिए उपलब्ध कराया था।
अब कपंनी नए फीचर्स के साथ ब्लैकबैरी का नया वर्जन 2.0 (BBM 2.0) लेकर आई है। इसे भी एंडरॉयड, आईफोन और ब्लैकबैरी के स्मार्टफोन में उपयोग किया जा सकता है।
ब्लैकबैरी मैसेंजर 2.0 वर्जन में कई नए फीचर्स का उपयोग किया गया है। इन उपयोग किए गए फीचर्स के माध्यम से एक टच के द्वारा आसानी से फोटो शेयरिंग और लोकेशन शेयरिंग की जा सकती है।
वहीं इसमें ऐसे 100 इमाटिकोंस (Emoticons) का इस्तेमाल किया गया है जिनका उपयोग आप अपनी ऐसे इमोशंस (Emotions) दर्शाने के लिए कर सकते हैं जिन्हें शब्दों में व्यक्त नहीं किया जा सकता।
इसके अतिरिक्त बीबीएम 2.0 में वॉयस कॉलिंग (Voice calling) का महत्वपूर्ण फीचर दिया गया है जिसमें वाईफाई (Wifi) और सेलुलर कनेक्शन के माध्यम से किसी भी बीबीएम उपभोक्ता को पूरी दुनिया में कहीं भी कॉल कर सकते हैं और वह भी बिल्कुल फ्री।
बीबीएम 2.0 को एंडरॉयड उपभोक्ता गूगल प्ले स्टोर तथा आईफोन उपभोक्ता इसे एप स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं।
Comments
Post a Comment