बर्सिलोना में चल रहे मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (Mobile world congress) में एलजी इलेक्ट्रोनिक्स को इनोवेशन के लिए तारीफों के अलावा ग्लोबल मोबाइल अवार्ड (Global mobile award 2014) से भी नवाजा गया।
एलजी ने इस साल मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में अपने कई स्मार्टफोन प्रदर्शित किए। जिनमें एलटीई (LTE) के साथ यूएक्स (UX) फीचर्स आधारित एफ70 काफी महत्वपूर्ण है। यानि इस मेले में एलजी पूरी तरह छाया रहा।
एलजी के इसी इनोवेशन के लिए जीएसएमए के द्वारा इस साल के मोस्ट इनोवेशन डिवाइस मेन्यूफेक्चर (most innovation device manufacture) का अवार्ड एलजी को दिया गया।
एमडब्ल्यूसी में एलजी ने अपने कुल आठ स्मार्टफोन माॅडल से लोगों को रू-ब-रू कराया। जिनमें जी 2 मिनी, जी प्रो 2, जी फ्लैक्स, एफ सीरीज और एल सीरीज के तीन स्मार्टफोन थे।
एल सीरीज के तीनों फोंस में एलजी द्वारा निर्मित किया गया नोक कोड फीचर (knock code feature) इस्तेमाल किया गया है। जिसे नोक और क्रिएट, नोक और प्ले, नोक और कनेक्ट तीन भागों में बांटा गया है। एलजी (LG) कंपनी का कहना है कि इस फीचर का उपयोग स्मार्टफोन उपभोक्ताओं के लिए काफी अच्छा अनुभव होगा।
एलजी द्वारा प्रदर्शित किए गए इन स्मार्टफोंस के फीचर्स की जानकारी के लिए दिए गए लिंक का इस्तेमाल कर सकते हैं।
http://mymobileh.blogspot.in/2014/02/2_20.html
http://mymobileh.blogspot.in/2014/02/blog-post_17.html
http://mymobileh.blogspot.in/2014/02/mwc-70.html
http://mymobileh.blogspot.in/2013/12/blog-post_10.html
http://mymobileh.blogspot.in/2014/02/2.html
Comments
Post a Comment