सैमसंग गैलेक्सी ग्रांड और ग्रांड2 की सफलता के बाद कंपनी ने सैमसंग गैलेक्सी ग्रैंड नियो (Galaxy Grand neo) को लॉन्च कर दिया हैं।
सैमसंग के अन्य स्मार्टफोन के मुकाबले इसमें कई नए फीचर्स का भी उपयोग किया गया है।
साथ ही यह फोन कई आर्कषित रंगों सफेद, काले, ऑरेंज और लाइम ग्रीन में उपलब्ध होगा।
सैमसंग गैलेक्सी ग्रैंड नियो में 800x480 पिक्सल रेजल्यूशन के साथ 5.0 इंच की स्क्रीन है।
यह फोन 1.2 गीगाहर्ट्ज क्वाडकोर प्रोसेसर पर कार्य करता है। फोन में डुअल सिम सपोर्ट है और इसे एंडरॉयड ऑपरेटिंग 4.2.2 जेलीबीन पर पेश किया गया है।
फोटोग्राफी के लिए 5.0 मैगापिक्सल रियर कैमरा है तथा सेकेंडरी कैमरा वीजीए रेजल्यूशन का है। ग्रांड नियो की इंटरनल मैमोरी 8 जीबी है जबकि 1 जीबी की रैम मैमोरी है।
ग्रांड को भारत में वोडाफोन बंडलिंग के साथ पेश किया गया है जहां गैलेक्सी ग्रांड नियों के उपभोक्ता वोडोफोन के साथ 1 जीबी का डाटा दो महीने तक मुफ्त में उपयोग कर सकते हैं।
Comments
Post a Comment