मौका मिले तो दस-बीस पर तो भारी पड़ेंगे ही।
और यहां से फिर शुरू होती है शोले (Sholay) की एक नई कहानी। इस बार शोले 73 एमएम पर्दे पर नहीं बल्कि मोबाइल की इस छोटी सी स्क्रीन पर हाजिर है जो आज सबसे लोकप्रिय है। मोबाइल गेम शोले के बारे में कहा जाए तो एक्शन और रोमांच से भरपूर है। हां, यदि आप इसमें लंबा खेलने में सक्षम हैं तो गेम बहुत ही मजेदार कहा जएगा।
मोबाइल गेम (Mobile Game) शोले बुलेट ऑफ जस्टिस (Bullets of justice) को फिल्म की थीम पर ही बनाया गया है। यहां फिल्म के कुछ सीन लिए गए हैं और उस लड़ाई पर गेम बनाया गया है।
सबसे पहले तो वह सीन है जब ठाकुर को गोली लग जाती है और गब्बर के साथियों से जय और बीरू लोहा लेते हैं। इसे बाद आपको रामगढ़ स्टेशन (Station) और होली के दौरान का एक्शन सीन भी मिलेगा।
हां, याद रहे कि फिल्म में जहां जय और बीरू एक साथ लड़ाई करते थे वहीं इसमें आपको किसी एक कैरेक्टर के साथ ही मोर्चा लेना होगा।
आप चाहें तो बीरू बन सकते हैं या चाहें तो जय। परंतु याद रहे कि दुश्मन कम नहीं है। हर सीन को एक भाग में बांटा गया है और जैसे-जैसे आप भाग पार करते जाएंगे वैसे-वैसे दूसरा अनलॉक (unlock) होता जाएगा। हर भाग के साथ आपको कहानी भी बताई जाएगी।
गेम बहुत बड़ा है और खेलना उतना ही मुश्किल। क्योंकि दुश्मन बहुत हैं। परंतु जय और बीरू से मजाल है कि कोई पार पा सके। एक्शन के लिए स्क्रीन पर आपके सामने कई बटन होंगे। वहीं जरूरत पड़ने पर आप गोलियां भी चला सकते हैं।
कैरेक्टर अमिताभ बच्चन और धर्मेद्र से काफी मिलते हैं ऐसे में खेलने में आपको मजा भी आएगा। बैक ग्राउंड म्यूजिक (Music) आपमें और भी जोश भरेगा जिससे आप लड़ने के लिए तत्पर रहेंगे। गेम समझने में आप कोई परेशानी नहीं होगी और लंबा खेल भी लेंगे लेकिन भाग पार करना थोड़ा मुश्किल हो जाता है।
वहीं छोटी सी स्क्रीन पर ढेर सारे बटन को कंट्रोल करने में भी आप कभी धौखा खा जाएंगे। बावजूद इसके कहा जा सकता है कि गेम अच्छा है और एक एक्शन गेम से हम जिस तरह की आशा करते हैं उस पर खरा उतरता है। एंडरॉयड फोन (Android phone) के लिए गूगल प्ले स्टोर (google play store) से इसे मुफ्त में डाउनलोड किया जा सकता है।
Comments
Post a Comment