अँधेरा देखते ही आपका जी घबरा जाता
है लेकिन क्या आपने कभी उन लोगों के बारे में सोचा है जिनकी आंखे नहीं
होती। दिन हो या रात उनके लिए बराबर है। उनकी जिंदगी में हर वक्त अँधेरा ही
होता है। परंतु अब ऐसा नहीं है। तकनीक के माध्यम से उन्हें ऐसी शक्ति
प्रदान करने की कोशिश की गई है जो उनकी जिंदगी को रोशन तो नहीं लेकिन शक्ति
जरूर प्रदान करेगी।
ड्यूसेर टेक्नोलॉजी (Ducere Technologies) ‘लेचल’ (Lechal) नाम से जूता बनाया है। इस जूते को खास तौर से नेत्रहीन या उनके लिए बनाया गया है जिनकी आंखों की रोशनी चली गई है। लेचल जूते को स्मार्टफोन से कनेक्ट किया जा सकता है जो रास्ते में चलने के दौरान उनकी मदद करेगा।
जूते में कई सेंसर्स लगे हुए हैं जो रास्ते में चलने या दौड़ने के दौरान सूचित करते रहेंगे कि कि रास्ता किस ओर जा रहा है और कहां मुड़ रहा है। इतना ही नहीं बल्कि यदि रास्तें में कोई अवरोध आ जाए तो भी आपको यह सूचित करेगा।
इसके माध्यम से आप न सिर्फ किसी जगह को टैग कर अपना लोकेशन सेट कर सकते हैं बल्कि रोजाना जाने वाले जगह के लिए भी यह सबसे बेहतर रास्ता चुनाव में मदद करेगा। इसे वायस कमांड द्वारा निर्देशित कर सकते हैं। वहीं अच्छी बात यह कही जा सकती है कि आप दूसरे लेचल उपभोक्ता के साथ लोकेशन शेयर भी कर सकते हैं।
जूते को एंडरॉयड, विंडोज और एप्पल (Android, Windows Phone, IOS, ) डिवायस के साथ कनेक्ट किया जा सकता है। रही बात लेचल के कीमत की तो फिललहाल भारत में इसकी कीमत की जानकारी नहीं दी गई है लेकिन आशा है कि 7,000 रुपए के आस पास हो। मध्य मार्च से यह जूता भारत में उपलब्ध होगा।
ड्यूसेर टेक्नोलॉजी (Ducere Technologies) ‘लेचल’ (Lechal) नाम से जूता बनाया है। इस जूते को खास तौर से नेत्रहीन या उनके लिए बनाया गया है जिनकी आंखों की रोशनी चली गई है। लेचल जूते को स्मार्टफोन से कनेक्ट किया जा सकता है जो रास्ते में चलने के दौरान उनकी मदद करेगा।
जूते में कई सेंसर्स लगे हुए हैं जो रास्ते में चलने या दौड़ने के दौरान सूचित करते रहेंगे कि कि रास्ता किस ओर जा रहा है और कहां मुड़ रहा है। इतना ही नहीं बल्कि यदि रास्तें में कोई अवरोध आ जाए तो भी आपको यह सूचित करेगा।
इसके माध्यम से आप न सिर्फ किसी जगह को टैग कर अपना लोकेशन सेट कर सकते हैं बल्कि रोजाना जाने वाले जगह के लिए भी यह सबसे बेहतर रास्ता चुनाव में मदद करेगा। इसे वायस कमांड द्वारा निर्देशित कर सकते हैं। वहीं अच्छी बात यह कही जा सकती है कि आप दूसरे लेचल उपभोक्ता के साथ लोकेशन शेयर भी कर सकते हैं।
जूते को एंडरॉयड, विंडोज और एप्पल (Android, Windows Phone, IOS, ) डिवायस के साथ कनेक्ट किया जा सकता है। रही बात लेचल के कीमत की तो फिललहाल भारत में इसकी कीमत की जानकारी नहीं दी गई है लेकिन आशा है कि 7,000 रुपए के आस पास हो। मध्य मार्च से यह जूता भारत में उपलब्ध होगा।
Comments
Post a Comment