स्टाइल ऐसी कि बस देखते रह जाएंगे।
लेनोवो (#lenovo) ने स्मार्टफोन सेग्मेंट में वाइब एक्स (Lenovo Vibe X S960) पेश किया। फोन बेहद ही स्टाइलिश है। हालांकि इससे पहले भी लेनोवो के कई अच्छे स्मार्टफोन हमने देखे लेकिन स्टाइल के मामले में यह बिल्कुल अलग है। फोन जितना स्टाइलिश है उतना ही इसके परफॉर्मन्स को लेकर भी हम आशा कर रहे थे लेकिन क्या यह खरा उतरा? आगे इस चर्चा को जारी रखेंगे पहले इसके डिजाइन को जरा निहार लें।
खूबी
खामी
लुक
फोन सुन्दर है। नहीं! बल्कि कहा जा सकता है कि बहुत सुंदर है। लेनोवो वाइब एक्स (Lenovo Vibe X S960 ) के बारे में इतना तक कहने में संकोच नहीं किया जा सकता है कि अपने बजट के अनुसार यह सबसे सुंदर फोन में से एक है। रही बात आकार और डिजाइन की तो वहां भी आपको संतोष मिलेगा।
लेनोवो (#lenovo) ने स्मार्टफोन सेग्मेंट में वाइब एक्स (Lenovo Vibe X S960) पेश किया। फोन बेहद ही स्टाइलिश है। हालांकि इससे पहले भी लेनोवो के कई अच्छे स्मार्टफोन हमने देखे लेकिन स्टाइल के मामले में यह बिल्कुल अलग है। फोन जितना स्टाइलिश है उतना ही इसके परफॉर्मन्स को लेकर भी हम आशा कर रहे थे लेकिन क्या यह खरा उतरा? आगे इस चर्चा को जारी रखेंगे पहले इसके डिजाइन को जरा निहार लें।
खूबी
- शानदार लुक।
- स्लिम डिजाइन।
- बेहतर डिसप्ले।
खामी
- थोड़ा धीमा।
- साधरण पिक्चर क्वालिटी।
- पुराना ऑपरेटिंग।
लुक
फोन सुन्दर है। नहीं! बल्कि कहा जा सकता है कि बहुत सुंदर है। लेनोवो वाइब एक्स (Lenovo Vibe X S960 ) के बारे में इतना तक कहने में संकोच नहीं किया जा सकता है कि अपने बजट के अनुसार यह सबसे सुंदर फोन में से एक है। रही बात आकार और डिजाइन की तो वहां भी आपको संतोष मिलेगा।
वाइब एक्स एक स्लिम डिजाइन का फोन है और इसका वजन भी ऐसा है कि आप आसानी से जेब में लेकर घूम सकते हैं। फोन की चैड़ाई 74 एमएम है और मोटाई मात्रा 6.9 एमएम। बाजार में कुछ ही फोन हैं जो इतने पतले हैं। पतला होने के साथ सभी कोने थोड़े घुमावदार हैं ऐसे में हाथों में लगता नहीं। फोन में यूनी बॉडी है ऐसे में आप बैटरी निकाल नहीं सकते।
सिम स्लाट और पोर्ट फोन के पैनल में दिए गए हैं। हालांकि हमें ताज्जुब हुआ कि कहीं भी लाउडस्पीकर नहीं मिला जब हमने लाउडस्पीकर मोड पर गाने चलाए तो पता चला कि सामने का स्पीकर ग्रिल ही कार्य कर रहा है। कुल मिलाकर कहा जा सकता है कि डिजाइन के मामले में यह बहुत ही शानदार रहा।
हार्डवेयर
लेनोवो वाइब एक्स में 5.0 इंच की कपैसिटिव स्क्रीन है। इसका डिसप्ले फूल एचडी है और 441 पीपीआई पिक्सल डेनसिटी के साथ पेश किया गया है जो बहुत ही कम फोन में देखने को मिलता है। फोन का डिसप्ले बहुत ही अच्छा है और टच अनुभव भी मजेदार है।
रंगों का प्रदर्शन भी बहुत गुणवत्ता का था। पफोन में वीडियो और गेम का अनुभव अच्छा रहा। फोन में वाइड व्यू एंगल सपोर्ट है। यदि फोन स्क्रीन सीधा नहीं है तो भी आप स्पष्ट रूप से फोन कंटेंट देख सकते हैं। छोटी-मोटी रगड़ से बचाने के लिए इस पर कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 कोटिंग है।
डिसप्ले से हटकर अन्य हार्डवेयर की बात करें तो इसमें 1.5 गीगाहट्र्ज का क्वाडकोर कोर्टेक्स ए7 प्रोसेसर है। वहीं बेहतर ग्राफिक्स के लिए पावरवीआर एसजीएक्स544 एमपी2 जीपीयू दिया गया है।
हालांकि पहले भी बात कर चुके हैं कि ग्राफिक्स का अहसास बेहतर रहा लेकिन परफॉर्मन्स के मामले में हमें वह खुशी नहीं मिली जो हम आशा कर रहे थे जबकि दो जीबी की रैम है। फोन में लैग था और इस रेंज में अच्छे क्वाडकोर फोन उपलब्ध हैं जो अपने बेहतर परफॉर्मन्स के लिए जाने जाते हैं। जैसे गूगल नेक्सस5 और सैमसंग गैलेक्सी नोट2 इत्यादि। पावर बैकअप के लिए इसमें 2000 एमएएच की बैटरी दी गई है। फोन का बैटरी बैकअप अच्छा है लेकिन बहुत अच्छा नहीं कहा जा सकता।
दो बातें
1 लेनोवो ने इससे पहले योगा टैबलेट पेश किया था। उस टैबलेट की स्टाइल का भी कोई तोड़ नहीं था। बिलकुल नया डिजाइन। वहीं इस बार कंपनी ने वाइब एक्स पेश किया है। दोनों फोन को देखकर लगता है कि कंपनी डिजाइन में कुछ नया कर रही है।
2 इसमें कोई शक न
हीं कि डिजाइन बहुत अच्छा है लेकिन कई लोगों ने फोन लांच के दौरान इसे देखकर कहा कि इसका डिजाइन पुराने आईपाड से काफी मिलता-जुलता है और हम भी इस बात से कुछ हद तक सहमत थे।
सॉफ्टवेयर
वाइब एक्स को एंड्रॉयड 4.2 (Android 4.2 jellybean) पर पेश किया गया है। फोन की कीमत देखकर कह सकते हैं कि ऑपरेटिंग पुराना है। क्योंकि इस रेंज में नेक्सस के दो फोन आ चुके है जो एंड्राइड 4.4 पर कार्य करते हैं। हां यूजर इंटरफेस नया कहा जाएगा।
नए इंटरफेस में कुछ अच्छे और नए आईकान भी आपको देखने को मिलेंगे। फोन में ढेर सारे अच्छे एप्लिकेशन प्रीलोडेड हैं। जैसे- अस्फाल्ट7, ब्लाकब्रेड3 और फिनिश जाय। वहीं गेम लॉफ्ट स्टोर इंटीग्रेशन है जहां आप इसके लिए अच्छे गेम डाउनलोड कर सकते हैं। फोन में फेसबुक, यूसी ब्राउजर और स्काइप जैसे एप्लिकेशन भी दिए गए हैं।
क्यों खरीदें
लेनोवो वाइब एक्स (Lenovo Vibe X) की स्टाइल का कोई जोड़ नहीं। वहीं यूजर इंटरफेस भी शानदार कहा जा सकता है। 16 जीबी का इंटरनल मैमोरी है और 2जीबी रैम है। यह हाईडेफिनेशन वीडियो रिकार्ड करने में सक्षम है।
क्यों न खरीदें
परफॉर्मन्स औसत है। क्वाडकोर प्रोसेसर के बावजूद अक्सर लैग करता है। वहीं कैमरे के मामले में भी बहुत खास नहीं कहा जा सकता।
विकल्प
वाइब एक्स की कीमत 25,999 रुपए है। विकल्प के तौर पर एलजी गूगल नेक्सस5 देखा जा सकता है जिसकी कीमत 28,999 रुपए है। इसमें क्वालकाम का सबसे एडवांस प्रोसेसर लगा है।
आकारः 144 x 74 x 6.9 एमएम
वजनः 121 ग्राम
मैमोरीः 16जीबी
बैटरीः ली-आन 2000 एमएएच
स्क्रीनः 5.0 इंच, कपैसिटिव
टाकटाइम/स्टैंडबाय (घंटे) : 16/288
ब्लूटूथ/वाईफाईः हां/हां
फोनबुक क्षमताः शेयर्ड
जीपीआरएस/3जीः हां/हां
कैमराः 13.0 मेगापिक्सल
फ्रीक्वेंसीः क्वाड-बैंड
अन्यः गोरिल्ला ग्लास3, नया इंटरफेस।
कीमतः 25,999 रुपए
हार्डवेयर
लेनोवो वाइब एक्स में 5.0 इंच की कपैसिटिव स्क्रीन है। इसका डिसप्ले फूल एचडी है और 441 पीपीआई पिक्सल डेनसिटी के साथ पेश किया गया है जो बहुत ही कम फोन में देखने को मिलता है। फोन का डिसप्ले बहुत ही अच्छा है और टच अनुभव भी मजेदार है।
रंगों का प्रदर्शन भी बहुत गुणवत्ता का था। पफोन में वीडियो और गेम का अनुभव अच्छा रहा। फोन में वाइड व्यू एंगल सपोर्ट है। यदि फोन स्क्रीन सीधा नहीं है तो भी आप स्पष्ट रूप से फोन कंटेंट देख सकते हैं। छोटी-मोटी रगड़ से बचाने के लिए इस पर कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 कोटिंग है।
डिसप्ले से हटकर अन्य हार्डवेयर की बात करें तो इसमें 1.5 गीगाहट्र्ज का क्वाडकोर कोर्टेक्स ए7 प्रोसेसर है। वहीं बेहतर ग्राफिक्स के लिए पावरवीआर एसजीएक्स544 एमपी2 जीपीयू दिया गया है।
हालांकि पहले भी बात कर चुके हैं कि ग्राफिक्स का अहसास बेहतर रहा लेकिन परफॉर्मन्स के मामले में हमें वह खुशी नहीं मिली जो हम आशा कर रहे थे जबकि दो जीबी की रैम है। फोन में लैग था और इस रेंज में अच्छे क्वाडकोर फोन उपलब्ध हैं जो अपने बेहतर परफॉर्मन्स के लिए जाने जाते हैं। जैसे गूगल नेक्सस5 और सैमसंग गैलेक्सी नोट2 इत्यादि। पावर बैकअप के लिए इसमें 2000 एमएएच की बैटरी दी गई है। फोन का बैटरी बैकअप अच्छा है लेकिन बहुत अच्छा नहीं कहा जा सकता।
दो बातें
1 लेनोवो ने इससे पहले योगा टैबलेट पेश किया था। उस टैबलेट की स्टाइल का भी कोई तोड़ नहीं था। बिलकुल नया डिजाइन। वहीं इस बार कंपनी ने वाइब एक्स पेश किया है। दोनों फोन को देखकर लगता है कि कंपनी डिजाइन में कुछ नया कर रही है।
2 इसमें कोई शक न
सॉफ्टवेयर
वाइब एक्स को एंड्रॉयड 4.2 (Android 4.2 jellybean) पर पेश किया गया है। फोन की कीमत देखकर कह सकते हैं कि ऑपरेटिंग पुराना है। क्योंकि इस रेंज में नेक्सस के दो फोन आ चुके है जो एंड्राइड 4.4 पर कार्य करते हैं। हां यूजर इंटरफेस नया कहा जाएगा।
नए इंटरफेस में कुछ अच्छे और नए आईकान भी आपको देखने को मिलेंगे। फोन में ढेर सारे अच्छे एप्लिकेशन प्रीलोडेड हैं। जैसे- अस्फाल्ट7, ब्लाकब्रेड3 और फिनिश जाय। वहीं गेम लॉफ्ट स्टोर इंटीग्रेशन है जहां आप इसके लिए अच्छे गेम डाउनलोड कर सकते हैं। फोन में फेसबुक, यूसी ब्राउजर और स्काइप जैसे एप्लिकेशन भी दिए गए हैं।
मल्टीमीडिया
फोन में 13.0 मेगापिक्सल का कैमरा फलैश के साथ दिया गया है। कैमरे से ली गई पिक्चर की क्वालिटी औसत है। हालांकि हम लेनेवो के900 में बेहतर कैमरा देख चुके हैं। अच्छी बात यह कही जा सकती है कि इससे आप एचडी वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं। फोन में सेकेंडरी कैमरा 5.0 मेगापिक्सल का है। म्यूजिक के मामले में भी फोन अच्छा है लेकिन लाउडस्पीकर मोड बहुत खास नहीं रहा। कनेक्टिविटी के लिए इसमें ब्लूटूथ, वाईफाई और 3जी है।क्यों खरीदें
लेनोवो वाइब एक्स (Lenovo Vibe X) की स्टाइल का कोई जोड़ नहीं। वहीं यूजर इंटरफेस भी शानदार कहा जा सकता है। 16 जीबी का इंटरनल मैमोरी है और 2जीबी रैम है। यह हाईडेफिनेशन वीडियो रिकार्ड करने में सक्षम है।
क्यों न खरीदें
परफॉर्मन्स औसत है। क्वाडकोर प्रोसेसर के बावजूद अक्सर लैग करता है। वहीं कैमरे के मामले में भी बहुत खास नहीं कहा जा सकता।
विकल्प
वाइब एक्स की कीमत 25,999 रुपए है। विकल्प के तौर पर एलजी गूगल नेक्सस5 देखा जा सकता है जिसकी कीमत 28,999 रुपए है। इसमें क्वालकाम का सबसे एडवांस प्रोसेसर लगा है।
आकारः 144 x 74 x 6.9 एमएम
वजनः 121 ग्राम
मैमोरीः 16जीबी
बैटरीः ली-आन 2000 एमएएच
स्क्रीनः 5.0 इंच, कपैसिटिव
टाकटाइम/स्टैंडबाय (घंटे) : 16/288
ब्लूटूथ/वाईफाईः हां/हां
फोनबुक क्षमताः शेयर्ड
जीपीआरएस/3जीः हां/हां
कैमराः 13.0 मेगापिक्सल
फ्रीक्वेंसीः क्वाड-बैंड
अन्यः गोरिल्ला ग्लास3, नया इंटरफेस।
कीमतः 25,999 रुपए
आखिरी फैसला
रूपरंग- 9/10
विशेषताएं- 9/10
कार्यक्षमता- 7/10
प्रयोग में सुविधा- 9/10
पैसे की वसूली- 8/10
कुल- 84%
Comments
Post a Comment