एलजी इलैक्ट्रॉनिक्स (LG) ने मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (Mobile world congress) शुरू होने से पहले ही अपने एल सीरीज के तीन स्मार्टफोंस प्रर्दशित किए हैं। कंपनी इन तीनों फोंस को मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस 2014 में लॉन्च करेंगी।
एलजी सीरीज में लॉन्च किए एल90, एल70 और एल40 तीनों ही फोन एंडरॉयड ऑपरेटिंग 4.4 किटकैट पर आधारित हैं।
एलजी के एल90 (LG L90) के तकनीकी पक्ष पर नजर डालें तो यह इसमें 1.2 गीगाहर्ट्ज क्वाडकोर प्रोसेसर का उपयोग किया गया है। फोन में 960x540 रेजल्यूशन के साथ 4.7 इंच की आईपीएस डिसप्ले है।
एल90 में 8.0 मैगापिक्सल रियर कैमरा तथा 1.0 मैगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है और फोन का आकार 131.6 x 66.0 x 9.7 एमएम है। 1जीबी रैम के साथ 8जीबी इंटरनल मैमोरी के अतिरिक्त पावर बैकअप के लिए 2,540 एमएएच की बैटरी दी गई है।
वहीं एल70 (L70) में 800x400 रेजल्यूशन पिक्सल की 4.5 इंच आईपीएस डिसप्ले है। 1.2 गीगाहर्ट्ज डुअलकोर आधारित इस फोन में 4जीबी इंअरनल मैमोरी और 1जीबी रैम है।
फोटोग्राफी के लिए 8.0 मैगापिक्सल रियर कैमरा दिया है वहीं फ्रंट कैमरा 5.0 मैगापिक्सल या वीजीए हो सकता है इसकी जानकारी कंपनी ने नहीं दी है। पावर बैकअप के लिए 2,100 एमएएच की बैटरी दी गई है। फोन में 3जी नेटवर्क की भी सुविधा उपलब्ध है।
एल40 (L40) के तकनीकी पक्ष पर नजर डालें तो फोन का आकार 109.4 x 59.0 x 11.0 एमएम है और 3.5 इंच की स्क्रीन दी गई है। 512 एमबी रैम और 4जीबी इंटरनल मैमोरी है। 3जी नेटवर्क की सुविधा है इसके अलावा फोन की बैटरी का खुलासा बाजार में आने के बाद ही होगा जो कि 1700 या 1540 एमएएच हो सकता है।
Comments
Post a Comment