मैसेंजर एप्लिकेशन व्हाट्सऐप (Whatsapp)
के बारे में आज हर बच्चा-बच्चा जानता है। भारत सहित विश्व भर में यह
एप्लिकेशन बेहतद ही लोकप्रिय है। परंतु यह एप्लिकेशन अब फेसबुक (, Facebook) का हो चुका
है। फेसबुक द्वारा इस बात की आधिकारिक रूप से पुष्टी भी कर दी गई है।
सुत्रों से मिली जानकारी के अनुसार व्हाट्सऐप (Whatsapp) को
फेसबुक ने 19 बिलियन यूएस डॉलर (19 billion US $)में खरीदा है। इसे खरीदारी के लिए फेसबुक (Facebook)
व्हाट्ऐप को 4 बिलियन नगद, 12 बिलियन के फेसबुक शेयर और 3 बिलियन के स्टॉक
देगा।
इस डील के बाद फेसबुक ने घोषणा की है कि व्हाट्सऐप के सभी कर्मचारी भी फेसबुक के अंदर आ जाएंगे जो कम से कम चार सलों तक फेसबुक के साथ रहेंगे। तब तक किसी भी व्हट्ऐप कर्मचारी को हटाया नहीं जाएगा। हालांकि फेसबुक के फाउंडर जुकरबर्ग (Mark Zuckerberg) द्वारा एक समाचार पत्र को दी गई जानकारी में इस बात की घोषणा की है कि व्हाट्सऐप का संचालन एक स्वतंत्र कंपनी के रूप में ही किया जाएगा।
गौरतलब है कि मोबाइल मैसेंजर एप्लिकेशन व्हाट्सऐप के विश्व भर में 450 मिलियन से ज्यादा उपभोक्ता हैं जिसमें 70 फीसदी एक्टिव यूजर हैं। लेनोवो और मोटोरोला के बाद मोबाइल जगत में यह दूसरी सबसे बड़ी डील है।
Comments
Post a Comment