भारत का प्रमुख
मोबाइल फोन निर्माता कंपनी इंटेक्स ने कम बजट में 3जी इनेबल स्मार्टफोन को
भारतीय बाजार में उतारा है। क्लाउड वाई12 (Intex Cloud Y12) नाम से लांच किए गए इस फोन की
कीमत मात्र 5,490 रुपए है।
इंटेक्स क्लाउड वाई12 में 1.2 गीगाहट्र्ज का डुअलकोर प्रोसेसर, 512 एमबी रैम के साथ दिया गया है। फोन की इंटरनल मैमोरी 4 जीबी है और इसे माइक्रोएसडी कार्ड के माध्यम से 32 जीबी तक एक्सपेंड किया जा सकता है।
फोटोग्राफी के लिए इसमें 2.0 मेगापिक्सल कैमरा दिया गया है और वीजीए रेजल्यूशन का सेंडरी कैमरा है जिसका उपयोग आप वीडियो कोलिंग और चैटिंग में कर सकते हैं। क्लाउड वाई12 को 4.0 इंच की स्क्रीन के साथ पेश किया है और 2000 एमएएच की बैटरी है।
कनेक्टिविटी के लिए इसमें 3जी, वाई-फाई और ब्लूटूथ है। एंड्रॉयड ऑपरेटिंग 4.2 जेलीबीन आधारित यह डिवाइस जेस्चर सेंसर और प्रॉक्सीमिटी सेंटसर जैसे फीचर से भी लैस है। कंपनी का दावा है कि कम बजट का यह पफोन भारी भरकम गेम व एिप्लकेशन रन करने में सक्षम है।
फोन के बारे में बिजनस हेड, मोबाइल, इंटेक्स टेक्नोलॉजी संजय कुमार कलीरोना कहते हैं, ‘इसके माध्यम से हमने टियर2 और टियर3 शहरों के लोगों को कम रेंज में 3जी स्मार्टफोन देने की कोशिश की है जो न सिपर्फ नवीन तकनीक से लैस है बल्कि इसमें हार्डवेयर स्पेसिफिकेशन भी है।’
इंटेक्स क्लाउड वाई12 में 1.2 गीगाहट्र्ज का डुअलकोर प्रोसेसर, 512 एमबी रैम के साथ दिया गया है। फोन की इंटरनल मैमोरी 4 जीबी है और इसे माइक्रोएसडी कार्ड के माध्यम से 32 जीबी तक एक्सपेंड किया जा सकता है।
फोटोग्राफी के लिए इसमें 2.0 मेगापिक्सल कैमरा दिया गया है और वीजीए रेजल्यूशन का सेंडरी कैमरा है जिसका उपयोग आप वीडियो कोलिंग और चैटिंग में कर सकते हैं। क्लाउड वाई12 को 4.0 इंच की स्क्रीन के साथ पेश किया है और 2000 एमएएच की बैटरी है।
कनेक्टिविटी के लिए इसमें 3जी, वाई-फाई और ब्लूटूथ है। एंड्रॉयड ऑपरेटिंग 4.2 जेलीबीन आधारित यह डिवाइस जेस्चर सेंसर और प्रॉक्सीमिटी सेंटसर जैसे फीचर से भी लैस है। कंपनी का दावा है कि कम बजट का यह पफोन भारी भरकम गेम व एिप्लकेशन रन करने में सक्षम है।
फोन के बारे में बिजनस हेड, मोबाइल, इंटेक्स टेक्नोलॉजी संजय कुमार कलीरोना कहते हैं, ‘इसके माध्यम से हमने टियर2 और टियर3 शहरों के लोगों को कम रेंज में 3जी स्मार्टफोन देने की कोशिश की है जो न सिपर्फ नवीन तकनीक से लैस है बल्कि इसमें हार्डवेयर स्पेसिफिकेशन भी है।’
Comments
Post a Comment