नई ताकत और स्टाइल के साथ लुमिया 525
विंडोज फोन सीरीज में नोकिया ने पिछले साल की शुरुआत में लुमिया 520 (Nokia Lumia 520) पेश किया था। फोन बेहद ही लोकप्रिय रहा। इसका कारण था कि एक तो फोन सबसे कम रेंज का विंडोज डिवायस था। वहीं इस रेंज में इतने अच्छे स्पेसिफिकेशन के साथ कोई एंड्रॉयड डिवायस भी उपलब्ध नहीं था। परंतु फोन में सबसे बड़ी कमी थी रैम की। लुमिया 520 में 512 एमबी की रैम थी। इस वजह से यह भारी भरकम गेम व एप्लिकेशन प्ले नहीं कर पाता था। अब कंपनी ने इसके नए संस्करण लुमिया 525 (Nokia Lumia 525) को पेश किया है जिसमें रैम मैमोरी बढ़ा दी गई है। अब देखना यह है कि क्या नया लुमिया पुराने फोन की कमी को दूर करने में सक्षम है?
विंडोज फोन सीरीज में नोकिया ने पिछले साल की शुरुआत में लुमिया 520 (Nokia Lumia 520) पेश किया था। फोन बेहद ही लोकप्रिय रहा। इसका कारण था कि एक तो फोन सबसे कम रेंज का विंडोज डिवायस था। वहीं इस रेंज में इतने अच्छे स्पेसिफिकेशन के साथ कोई एंड्रॉयड डिवायस भी उपलब्ध नहीं था। परंतु फोन में सबसे बड़ी कमी थी रैम की। लुमिया 520 में 512 एमबी की रैम थी। इस वजह से यह भारी भरकम गेम व एप्लिकेशन प्ले नहीं कर पाता था। अब कंपनी ने इसके नए संस्करण लुमिया 525 (Nokia Lumia 525) को पेश किया है जिसमें रैम मैमोरी बढ़ा दी गई है। अब देखना यह है कि क्या नया लुमिया पुराने फोन की कमी को दूर करने में सक्षम है?
खूबी
शानदार परफॉर्मन्स।
बेहतर कीमत।
एफएम रेडियो।
खामी
बेहतर कीमत।
एफएम रेडियो।
खामी
सभी वीडियो फाइल प्ले करने में सक्षम नहीं।
चमकदार बाडी में उंग्लियों के निशान पड़ते हैं।
फ्रंट कैमरा नदारद।
लुक
नोकिया लुमिया 525 (Nokia Lumia 520) के बारे में सबसे पहले तो यह कहा जा सकता है कि अन्य नोकिया फोन की तरह यह भी कई रंगों में उपलब्ध है। फोन का डिजाइन कॉम्पैक्ट है और देखने में भी यह अपने पुराने संस्करण 520 के समान ही है। परंतु डिजाइन में अंतर यह है कि इस बार लुमिया थोड़ा चमकदार हो गया है। पहले जहां पिछला पैनल मैट फिनिश में देखने को मिला था। वहीं इस बार चमकदार है। फोन स्लीक है और बिल्ट क्वालिटी अच्छी है। मुख्य पैनल पर 4.0 इंच (4.0 inch screen) की स्क्रीन के अलावा वही तीन टच बटन हैं जो विंडोज फोन में होते हैं। फोन के चारो कोने घुमावदार हैं और पिछला पैनल भी इस तरह से है कि यह पकड़ने में बेहतर ग्रिप देता है। कुल मिला फोन की बनावट अच्छी है और पकड़ने में बेहतर भी। परन्तु चमकदार बॉडी पर बहुत जल्द उंगलियों के निशान पड़ जाते हैं।
हार्डवेयर
फोन में 4.0 इंच की कपैसिटिव टच स्क्रीन है जो आईपीएस तकनीक से लैस है। वहीं कंपनी रगड़ अवरोधक होने का भी दावा करती है। स्क्रीन रेजल्यूशन पुराने फोन जैसा ही है। डिसप्ले से हटकर ताकत की बात करें तो इसमें 1 गीगाहट्र्ज का डुअलकोर प्रोसेसर है (qualcomm snapdragon processor) और एड्रीनो 305 (Adrino 305) जीपीयू है। इसमें 1 जीबी की रैम है जबकि लुमिया 520 में 512 एमबी की रैम मैमोरी थी। अच्छी बात यह कही जा सकती है कि जहां पुराना संस्करण बड़े-बड़े एप्लिकेशन और गेम प्ले नहीं कर पाता था। वहीं अब यह विंडोज फोन 8 के लिए बनाए गए लगभग सभी गेम व एप्लिकेशन हैंडल करने में सक्षम है। फोन की इंटरनल स्टोरेज 8 जीबी है जो माइक्रोएसडी के माध्यम से 64 जीबी (64GB) तक बढ़ाई जा सकती है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 3जी, वाई-फाई और ब्लूटूथ है। जैसा कि अन्य लुमिया फोन में एनएपफसी देखने को मिला था वह इसमें नदारद है। वहीं सेकेंडरी कैमरा भी नहीं मिलेगा। पावर बैकअप के लिए 1430 एमएएच (mAh) की बैटरी दी गई है। फ़ोन का बैटरी बैकअप बहुत अच्छा है। एक बार चार्ज करने पर लगातार उपयोग में डेढ़ ज्यादा निकल देगा
दो बातें
1 नोकिया लुमिया 520 डिवाइस बेहद सराहा गया। परंतु कहते हैं न कि चांद में भी दाग होता है। वैसे ही इस फोन में कम रैम होना इसकी बड़ी कमी साबित हुई। नए लुमिया 525 के साथ कंपनी ने इस कमी को दूर करने की कोशिश की है।
2 लुमिया 525, लुमिया 520 का अपग्रेड संस्करण है। ऐसे में आशा थी कि इस फोन में रैम के साथ सेकेंडरी कैमरे को भी शामिल किया जाएगा लेकिन इस बार भी फोन से सेकेंडरी कैमरा नदारद है।
1 नोकिया लुमिया 520 डिवाइस बेहद सराहा गया। परंतु कहते हैं न कि चांद में भी दाग होता है। वैसे ही इस फोन में कम रैम होना इसकी बड़ी कमी साबित हुई। नए लुमिया 525 के साथ कंपनी ने इस कमी को दूर करने की कोशिश की है।
2 लुमिया 525, लुमिया 520 का अपग्रेड संस्करण है। ऐसे में आशा थी कि इस फोन में रैम के साथ सेकेंडरी कैमरे को भी शामिल किया जाएगा लेकिन इस बार भी फोन से सेकेंडरी कैमरा नदारद है।
सॉफ्टवेयर
विंडोज फोन 8
आधारित नोकिया लुमिया 525 इंटरफेस के मामले में अन्य विंडोज फोन से अलग
नहीं है। हां, अच्छी बात यह कही जा सकती है कि यह विंडोज फोन के नए
ऑपरेटिंग अपडेट विंडोज फोन 8 ब्लैक के साथ उपलब्ध है। ऐसे में 520 की
अपेक्षा कई बदलाव आपको देखने को मिल सकते हैं। फोन में नोकिया के कई उपयोगी
एप्लिकेशन प्रीलोडेड हैं। जैसे- नोकिया मिक्स रेडियो, हियर ड्राइव, नोकिया
एक्सपे्रस म्यूजिक, योर मूवी और नोकिया बीमर इत्यादि। इसके साथ ही विंडोज
एप्स स्टोर भी पहले की अपेक्षा काफी बेहतर हो गया है और फोन के लिए ढेर
सारे एप्लिकेशन भी मिलेंगे। वहीं विंडोज के कुछ एप्लिकेशन आपको प्रीलोडेड
मिलेंगे। जैसे इंटरनेट एक्सप्लोरर और माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस स्विट इत्यादि।
इसमें पीपुल एप्स दिया गया है जहां आप अपने सोशल नेटवर्किंग कांटेक्ट को
अपडेट कर सकते हैं। पहले जहां लुमिया 520 टेंपल रन 2 जैसे गेम को रन नहीं
कर पाता था। वहीं अब यह फोन सक्षम है।
मल्टीमीडिया
मल्टीमीडिया के मामले में भी इसे कमजोर नहीं कहा जा सकता। फोन में 5.0 मेगापिक्सल कैमरा है। कैमरे से ली गई पिक्चर की क्वालिटी अच्छी रोशनी में तो बढि़या मिली लेकिन फलैश का न होना थोड़ी कमी कही जा सकती है। हालांकि गेम व वीडियो को बेहतर तरीके से प्ले कर रहा था। परंतु एचडी वीडियो के दौरान थोड़ी समस्या हो रही थी। कैमरे से हटकर म्यूजिक की बात करें तो वहां भी अहसास संतोषजनक ही कहा जा सकता है। ईयरफोन और लाउडस्पीकर दोनों मोड पर क्वालिटी अच्छी थी। वहीं म्यूजिक को बेहतर बनाने के लिए अतिरिक्त फीचर भी दिए गए हैं। परंतु जो सबसे खास है यह कि अब विंडोज फोन में आप एफएम रेडियो का भी लुत्फ उठा सकते हैं। इस फोन में एपफएम रेडियो है और एपफएम रिसेप्शन बेहतर रहा।
क्यों खरीदें
नोकिया लुमिया 525 लुक, परफॉरमेंस और फीचर के मामले में शानदार कहा जा सकता है। ऑपरेटिंग बहुत ही तेज है। उपयोग के दौरान कोई लैग नहीं मिला। ढेर सारे एप्लिकेशन इसकी उपयोगिता को बढ़ाते हैं। वहीं इसकी ताकत देखकर कहा जा सकता है कि डुअलकोर प्रोसेसर में अपने से ऊँचे बजट के क्वाडकोर फोन को टक्कर देने में सक्षम है।
क्यों न खरीदें
सेकेंडरी कैमरा नहीं है। एनएफसी का उपयोग भले कम हो लेकिन एक फीचर के रूप में देखा जा सकता है। वहीं लुक में बहुत नया नहीं कहा जा सकता।
विकल्प
नोकिया लुमिया 525 की कीमत 10,349 रुपए है। विकल्प में आप सैमसंग गैलेक्सी एस डुओज2 देखा जा सकता है जिसकी कीमत 10,500 रुपए है।
मल्टीमीडिया
मल्टीमीडिया के मामले में भी इसे कमजोर नहीं कहा जा सकता। फोन में 5.0 मेगापिक्सल कैमरा है। कैमरे से ली गई पिक्चर की क्वालिटी अच्छी रोशनी में तो बढि़या मिली लेकिन फलैश का न होना थोड़ी कमी कही जा सकती है। हालांकि गेम व वीडियो को बेहतर तरीके से प्ले कर रहा था। परंतु एचडी वीडियो के दौरान थोड़ी समस्या हो रही थी। कैमरे से हटकर म्यूजिक की बात करें तो वहां भी अहसास संतोषजनक ही कहा जा सकता है। ईयरफोन और लाउडस्पीकर दोनों मोड पर क्वालिटी अच्छी थी। वहीं म्यूजिक को बेहतर बनाने के लिए अतिरिक्त फीचर भी दिए गए हैं। परंतु जो सबसे खास है यह कि अब विंडोज फोन में आप एफएम रेडियो का भी लुत्फ उठा सकते हैं। इस फोन में एपफएम रेडियो है और एपफएम रिसेप्शन बेहतर रहा।
क्यों खरीदें
नोकिया लुमिया 525 लुक, परफॉरमेंस और फीचर के मामले में शानदार कहा जा सकता है। ऑपरेटिंग बहुत ही तेज है। उपयोग के दौरान कोई लैग नहीं मिला। ढेर सारे एप्लिकेशन इसकी उपयोगिता को बढ़ाते हैं। वहीं इसकी ताकत देखकर कहा जा सकता है कि डुअलकोर प्रोसेसर में अपने से ऊँचे बजट के क्वाडकोर फोन को टक्कर देने में सक्षम है।
क्यों न खरीदें
सेकेंडरी कैमरा नहीं है। एनएफसी का उपयोग भले कम हो लेकिन एक फीचर के रूप में देखा जा सकता है। वहीं लुक में बहुत नया नहीं कहा जा सकता।
विकल्प
नोकिया लुमिया 525 की कीमत 10,349 रुपए है। विकल्प में आप सैमसंग गैलेक्सी एस डुओज2 देखा जा सकता है जिसकी कीमत 10,500 रुपए है।
तकनीकी पक्ष
आकारः 119.9 x 64 x 9.9 एमएम
वजनः 124 ग्राम
मैमोरीः 8जीबी माइक्रोएसडी
बैटरीः ली-पो 1430 एमएएच
स्क्रीनः 4.0 इंच, कपैसिटिव
टाकटाइम/स्टैंडबाय (घंटे): 17/336
ब्लूटूथ/वाईफाईः हां/हां
फोनबुक क्षमताः शेयर्ड
जीपीआरएस/3जीः हां/हां
कैमराः 5.0 मेगापिक्सलफ्रीक्वेंसीः क्वाड-बैंड
अन्यः एफएम रेडियो, हियर ड्राइव।
कीमतः 10,349 रुपए
आकारः 119.9 x 64 x 9.9 एमएम
वजनः 124 ग्राम
मैमोरीः 8जीबी माइक्रोएसडी
बैटरीः ली-पो 1430 एमएएच
स्क्रीनः 4.0 इंच, कपैसिटिव
टाकटाइम/स्टैंडबाय (घंटे): 17/336
ब्लूटूथ/वाईफाईः हां/हां
फोनबुक क्षमताः शेयर्ड
जीपीआरएस/3जीः हां/हां
कैमराः 5.0 मेगापिक्सलफ्रीक्वेंसीः क्वाड-बैंड
अन्यः एफएम रेडियो, हियर ड्राइव।
कीमतः 10,349 रुपए
आखिरी फैसला
रूपरंग- 8/10
विशेषताएं- 9/10
कार्यक्षमता- 9/10
प्रयोग में सुविधा- 9/10
पैसे की वसूली- 9/10
कुल- 88%
Comments
Post a Comment