टाइपिंग नए अंदाज में।
साधारण टाइपिंग (Typing) तो सभी करते हैं किंतु यदि हम आपको कहें कि आप अपने स्मार्टफोन के कीबोर्ड (Keyboard) को क्रिएटिव कर टाइपिंग स्टाइल और भी बेहतर बना सकते हैं तो शायद सुनकर आपको थोड़ा अजीब लगे लेकिन टचपल फ्री ईमोजी कीबोर्ड एप्लिकेशन (Touchpal Free Emoji Keyboard) के द्वारा यह सब संभव है।
साधारण टाइपिंग (Typing) तो सभी करते हैं किंतु यदि हम आपको कहें कि आप अपने स्मार्टफोन के कीबोर्ड (Keyboard) को क्रिएटिव कर टाइपिंग स्टाइल और भी बेहतर बना सकते हैं तो शायद सुनकर आपको थोड़ा अजीब लगे लेकिन टचपल फ्री ईमोजी कीबोर्ड एप्लिकेशन (Touchpal Free Emoji Keyboard) के द्वारा यह सब संभव है।

टाइपिंग में जेस्चर फीचर (Gesture) का उपयोग किया जा सकता है जिसके द्वारा केवल एक बटन पर क्लिक करने के बाद उससे जुड़ा शब्द टाइप हो जाएगा। वहीं इस एप्लिकेशन में 900 से भी अधिक ईमोजी की सुविधा दी गई है।
यह क्रिएटिव कीबोर्ड लगभग 70 भाषाओं को सपोर्ट करने में सक्षम है एप्लिकेशन की सेटिंग में जाकर में आप कर्व, जेस्चर, आॅटो सेविंग, टचपल क्लाउड आदि का भी सुविधानुसार उपयोग कर सकते हैं।
टचपल फ्री ईमोजी कीबोर्ड में मैसेज टाइप करने के बाद उसे सीधे-सीधे ट्विटर (Twitter) से भी कनेक्ट कर सेंड कर सकते हैं। उपभोक्ता आसानी से कीबोर्ड का साइज भी बदल सकते हैं। आप टचपल एप्लिकेशन में उपभोक्ताओं के फीडबैक भी जान सकते हैं। वैसे तो कुल मिलाकर हमें यह एप्लिकेशन में काफी अच्छा लगा।
Comments
Post a Comment