मोटोरोला मोटो जी को भारत में लॉन्च कर दिया गया। बजट के हिसाब से फोन बेहद ही शानदार है और स्पेसिफिकेशन तो कमाल के हैं। इस फोन के दम पर मोटोरोला भारत में अपनी खोई हुई साख पाने की कोशिश करेगा लेकिन ऐसा नहीं है कि इसकी राह आसान है। कुछ फोन पहले से मौजूद हैं जो इसे कड़ी टक्कर देने का दम रखते हैं। आगे ऐसे ही पांच फोन का जिक्र कर रहे हैं जो मोटो जी को दे सकते हैं कड़ी टक्कर।
जोलो प्ले- जोलो प्ले देखने में स्मार्टफोन है और इसकी बिल्ट क्वालिटी भी अच्छी है। इसमें 4.7 इंच का डिसप्ले दिया गया है जिसे 1280x720 पिक्सल रेजल्यूशन के साथ पेश किया गया है।
फोन का डिसप्ले बहुत अच्छा है। इस बजट में इस तरह का डिसप्ले बहुत कम ही फोन में देखने को मिलता है। इसमें 1.5 गीगाहर्ट्ज का क्वाडकोर एनवीडिया टेग्रा 3 प्रोसेसर है। बेहतर पावर बैकअप के लिए फोन के प्रोसेसर को 4+1 पीएस तकनीक से लैस किया गया है। इसके अलावा 1 जीबी रैम और 12 कोर जीफोर्स ग्राफिक्स प्रोसेसर है। परफॉर्मेंस के मामले में फोन बेहद ही शानदार है और इसका जीपीयू बेहतर ग्राफिक्स का अहसास भी कराता है।
फोन की इंटरनल मैमोरी 4 जीबी यही एक कमी है। वहीं ऑपरेटिंग में भी यह मोटोजी से थोड़ा पीछे है। एंडरॉयड ऑपरेटिंग 4.1 पर पेश किया गया है। मल्टीमीडिया में जरूर शानदार है। इसमें मुख्य कैमरा 8.0 मेगापिक्सल का है। वहीं सेकेंडरी कैमरा 2.0 मेगापिक्सल का दिया गया है। फोन की कीमत 14,500 रुपए है।
नोकिया लुमिया 625- मूवी, मस्ती और विंडोज फोन का दम यही खासियत है लुमिया 625 की। फोन में 4.7 इंच की स्क्रीन है। इसके अलावा 1.2 गीगाहर्ट्ज क्वालकॉम स्नैपड्रैगन एस4 डुअलकोर प्रोसेसर है। इसके साथ ही इसमें 512 एमबी का रैम दिया गया गय है। फोन की इंटरनल मैमोरी 8 जीबी है जो माइक्रोएसडी कार्ड के माध्यम से 32 जीबी तक बढ़ाई जा सकती है। कनेक्टिविटी की बात करें तो इसमें 3जी, वाई-फाई और ब्लूटूथ है।
नोकिया लुमिया 625 को विंडोज फोन 8 ऑपरेटिंग है। फोन में माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस स्वीट है। नोकिया म्यूजिक स्टोर से एक साल का म्यूजिक डाउनलोड मुफ्त है। फोन में योर मूवी का ऑप्शन है जहां से आप तीन माह के लिए मुफ्त में हॉलीवुड और बॉलीवुड की फिल्में डाउनलोड कर सकते हैं। फोन में 5.0 मेगापिक्सल का कैमरा फ़्लैश के साथ दिया गया है। फोन की कीमत 17,500 रुपए है।
सैमसंग गैलेक्सी ग्रांड कॉट्रो- फोन कॉट्रो नाम इसके क्वाडकोर प्रोसेसर को दर्शाता है। फोन में 1.2 गीगाहर्ट्ज का क्वाडकोर प्रोसेसर है। इसके अलवा 1 जीबी रैम और 8 जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई है। फोन में माइक्रोएसडी सपोर्ट है और जहां आप 32 जीबी तक का कार्ड उपयोग कर सकते हैं। पावर बैकअप के लिए इसमें 2000 एमएएच की बैटरी है। कंपनी 11 घंटे टॉक टाइम का दावा करती है।
फोन में 4.7 इंच का टीएफटी डिसप्ले है जो मल्टीटच सपोर्ट करने में सक्षम है। कॉट्रो में दोहरा जीएसएम सपोर्ट है और आप आसानी से सिम का चुनाव कर सकते हैं। कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई, ब्लूटूथ और 3जी है। फोन को एंडरॉयड ऑपरेटिंग 4.1 जेलीबीन पर पेश किया गया है। मल्टीमीडिया की बात करें तो इसमें दोहरा कैमरा है। मुख्य कैमरा 5.0 मैगापिक्सल का है जबकि सेकेंडरी कैमरा वीजीए रेजल्यूशन का दिया गया है। भारतीय बाजार में फोन की कीमत 15,000 रुपए है।
माइक्रोमैक्स टर्बो मिनी- इस फोन की खासियत इसकी 4.7 इंच की एचडी डिसप्ले स्क्रीन है जिस पर गेम, मूवी आदि का बेहतरीन मजा लिया जा सकता है। इसके अतिरिक्त फोन में फ़्लैश के साथ 8.0 मैगापिक्सल रियर कैमरा तथा 5.0 मैगापिक्सल फ्रंट कैमरा है। 1.3 गीगाहर्ट्ज क्वाडकोर प्रोसेसर पर आधारित इस टर्बो मिनी में एंडरॉयड ऑपरेटिंग 4.2.2 जेलीबीन का इस्तेमाल किया गया है।
पावर बैकअप के लिए 1800 एमएएच बैटरी दी गई है तथा 1जीबी रैम के अतिरिक्त 32जीबी तक माइक्रोएसडी कार्ड का उपयोग किया जा सकता है। कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ, वाईफाई और यूएसबी की सुविधा है। डुअल सिम आधारित इस फोन में एमलाइव, ओपेरा मिनी, किंगसॉफ्ट और हाइक जैसे एप्लिकेशन हैं। भारतीय बाजार में इस फोन की कीमत 14,690 रुपए है।
लेनोवो एस820- एंडरॉयड ऑपरेटिंग 4.2 जेलीबीन पर आधारित इस फोन में 1.2 गीगाहर्ट्ज क्वाडकोर प्रोसेसर है। इसमें 1280x720 पिक्सल रेजल्यूशन के साथ 4.7 इंच कपैसिटिव टचस्क्रीन डिसप्ले है। इसके अतिरिक्त फोन डुअल सिम सर्पोट करता है। फोन में 1जीबी रैम और 4जीबी इंटरनल मैमोरी के अलावा 32जीबी तक माइक्रोएसडी कार्ड का उपयोग किया जा सकता है।
फोटोग्राफी के लिए 12.0 मैगापिक्सल रियर कैमरा और 2.0 मैगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसके अलावा पावर बैकअप के लिए 2000 एमएएच की बैटरी दी गई है और कंपनी का दावा है कि इसकी बैटरी 22 घंटे 2जी पर और 10 घंटे 3जी पर टॉकटाइम देने में सक्षम है। कनेक्टिविटी की बात करें तो इसमें वाईफाई, 3जी, ब्लूटूथ, जीपीआरएस और एज की सुविधा है। भारतीय बाजार में फोन की कीमत 15,100 रुपए है।
Comments
Post a Comment