मोहब्बत के परवानों का सबसे बड़ा त्योहार वैलेंटाइन डे दस्तक देने ही वाला है। और फिर आपके सामने वही परेशानी आन पड़ी है कि इस बार इसे कैसे सेलिब्रेट करें। फूल और उपहारों का तो सिलसिला चलता ही रहेगा, लेकिन मैं आपको बता रहा हूं सबसे सस्ता और टिकाऊ तरीका। तकनीक का जमाना है तो मोबाइल का सहारा लो। आप यही कहोगे कि एसएमएस तो कई सालों से कर रहा हूं लेकिन भाई मैं भी कहता हूं कि एसएमएस के दिन लद गए। अब तो मोबाइल से कार्ड और उपहार भेजो और कहो बी माई वैलेंटाइन (#Be My Valentine)।
बी माई वैलेंटाइन मोबाइल से वैलेंटाइन डे सेलिब्रेट करने का एक बेहतर एप्लिकेशन (Application) है। वैलेंटाइन डे (Valentines Day) पूरे सप्ताह सेलिब्रेट किया जाता है और हर दिन की अगल अहमियत है। ऐसे में आपके सामाने सबसे बड़ी समस्या यह होती है कि किस दिन में क्या होता है भूल जाते हैं। परंतु यह एप्लिकेशन न आपको बताएगा कि कैसे शुरुआत होती है और कहां अंत होगा बल्कि उससे सम्बंधित कार्ड और मैसेज भी आपको मिलेंगे।
एप्लिकेशन में प्रपोज डे के लिए अलग तरह के कार्ड और मैसेज हैं जबकि किस डे के लिए अलग कार्ड और मैसेज। इसी तरह आपको स्पेशल, हर्ट और स्विट के लिए भी अलग तरह के कार्ड व मैसेज मिलेंगे।
एप्लिकेशन में दिए गए कार्ड और मैसेज को आप चाहें तो ईमेल कर सकते है अन्यथा मैसेज से भी भेज सकते हैं। सबसे अच्छी बात कही जा सकती है कि कार्ड और मैसेज की संख्या इतनी है कि शायद आपको किसी दुकान पर भी न मिले।
हां, कमी कही जा सकती है कि मैसेज सिर्फ इंग्लिश में उपलब्ध हैं। हिंदी सहित अन्य भाषाओं में होते तो ज्यादा बेहतर कहा जाता। वहीं कार्ड और मैसेज के अलावा इसमें फेसबुक शेयर और वैलेंटाइन गेम होता तो और बेहतर कहा जा सकता था।
बावजूद इसके कलेक्शन इतने अच्छे हैं कि आपको पसंद आएगा। एप्लिकेशन को विंडोज फोन (Windows Phone 8) के लिए एप्स स्टोर से मुफ्त में डाउनलोड किया जा साकता है।
http://www.windowsphone.com/en-us/store/app/be-my-valentine/0a62076e-496e-4947-8d65-df59e7ac11da
Comments
Post a Comment