स्मार्टफोन निर्माता कंपनी जियोनी (Gionee) ने अब अपना एस सीरीज स्मार्टफोन ईलाइफ एस5.5 (Elife S5.5) लॉन्च किया है। जिसे कंपनी बर्सिलोना में होने वाले मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (Mobile world congress) में प्रदर्शित करेगी।
कंपनी का दावा है कि इस स्मार्टफोन की सबसे बड़ी खासियत यह है कि यह दुनिया का पहला स्लीम फोन (Slim phone) है।
फोन की डी केवल 5.5 एमएम की है तथा इसे मैटेलिक फ्रेम से कवर किया गया है। इस फोन को छोटी मोटी रगड़ से बचाने के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास (corning gorilla glass) का उपयोग किया गया है।
फोन में 5.0 इंच की फुल एचडी सुपर एमोलेड प्लस स्क्रीन दी गई है। प्रोसेसर के तौर पर जियोनी ईलाइफ एस 5.5 में ऑक्टाकोर के साथ 1.7 गीगाहर्ट्ज प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है।
बेहतरीन फोटोग्राफी के लिए 13.0 मैगापिक्सल रियर कैमरा और 5.0 मैगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है।
यह फोन अमीगो ऑपरेटिंग सिस्टम 2.0 (एंडरॉयड ऑपरेटिंग 4.2) पर आधारित है। फोन में 2जीबी रैम और 16जीबी इंटरनल मैमोरी का उपयोग किया गया है।
वहीं कंपनी का कहना है कि फोन में पावरफुल बैटरी बैकअप के लिए 2300 एमएएच बैटरी दी गई है जिसे कंपनी 2450 एमएएच भी कर सकती है।
कनेक्टिविटी ऑप्शन के तौर पर फोन में वाईफाई, ब्लूटूथ, जीपीएस तथा जी सेंसर की सुविधा शामिल है।
चाइना उपभोक्ता फिलहाल इस फोन को जियोनी ऑनलाइन स्टोर पर प्रीऑर्डर कर सकते हैं। जियोनी ईलाइफ एस 5.5 काले, सफेद, नीले, गुलाबी व पर्पल रंग में उपलब्ध होगा।
जियोनी ब्रांड ओडीएम पार्टनर के साथ इसे 40 देशों में लॉन्च करेगी। फोन की कीमत का खुलासा फिलहाल नहीं किया गया है।
Comments
Post a Comment