स्मार्टफोन निर्माता कंपनी स्पाइस (spice) ने अपना अब तक सबसे स्लिम एंडराॅयड लाॅन्च किया है। स्मार्ट फ्लो पोइस एमआई 451 (Smart flo poise Mi 451) नाम से लाॅन्च किए गए इस फोन में 8.1 एमएम की स्टाइलिश बाॅडी है।
कंपनी का कहना है कि इस फोन को देश में युवाओं की स्लिम फोन के प्रति बढ़ती मांग को देखते हुए लाॅन्च किया गया है।
एंडराॅयड आॅपरेटिंग 4.2 जेलीबीन आधारित स्मार्ट फ्लो पोइस एमआई 451 में 1.3 गीगाहर्ट्ज डुअलकोर प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है।
डुअल सिम आधारित इस फोन में एलईडी फ्लैश के साथ 3.2 मैगापिक्सल रियर कैमरा तथा 1.3 मैगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है।
मैमोरी के लिए 512 एमबी रैम तथा माइक्रोएसडी कार्ड की भी सुविधा दी गई है जिसके द्वारा 32जीबी तक एक्सपेंडेबल मैमोरी सुरक्षित की जा सकती है। कंपनी का दावा है कि पावर बैकअप के लिए दी गई 1450 एमएएच बैटरी 5 घंटे का टाॅकटाइम तथा 60 घंटे का स्टैंडबाय टाइम देती है।
फोन में कनेक्टिविटी आॅप्शन के लिए वाईफाई, एज, ब्लूटूथ आदि की भी सुविधा शामिल है। वहीं वीचैट और व्हाट्सऐप जैसे प्रचलित एप्लिकेशन फोन में प्रीलोडेड हैं। भारतीय बाजार में यह फोन 5,499 रुपए की कीमत में उपलब्ध होगा।
Comments
Post a Comment