साल की शुरूआत से ही कयास लगाया जा रहा था कि सैमसंग (Samsung) इस वर्ष गैलेक्सी एस5 (Galaxy S5) को लाॅन्च करेगा और कंपनी ने मोबाइल वर्ल्ड काॅन्ग्रेस (Mobile world congress) में इस फोन का प्रदर्शन भी कर दिया।
फोन के प्रदर्शन के साथ सैमसंग ने यह भी घोषणा की है कि 11 अप्रैल तक भारत समेत 150 देशों में उपलब्ध होगा।
फिलहाल कंपनी ने इसकी कीमत की घोषणा नहीं की है। एस सीरीज का यह नया डिवायस कई खासियतों से लैस है।
सैमसंग के इस नए डिवायस में 5.1 इंच की स्क्रीन दी गई है जबकि गैलेक्सी एस4 में 5.0 इंच की स्क्रीन थी। हलांकि एस4 की तरह गैलेक्सी एस5 में भी 1080x1920 पिक्सल रेजल्यूशन की सुपर एमोलेड स्क्रीन है। कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 कोटेड (Corning Gorilla glass 3) इस फोन का स्क्रीन रगड़ व धूल अवरोधक है।
सैमसंग गैलेक्सी एस5 में 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है और यह 4के वीडियो रिकाॅर्ड करने में सक्षम है। वहीं फोन में सिलेक्टिव फोकस एप्लिकेशन है जो नोकिया रीफोकस के समान कार्य करता है।
इसके अलावा फोन को एस हेल्थ जैसे फिटनेस एप्स से लैस किया गया है। 16 और 32 जीबी मैमोरी माॅडल के साथ उपलब्ध है और इसमें 2 जीबी की रैम दी गई है। एंडराॅयड आॅपरेटिंग 4.4 किटकैट आधारित इस डिवायस को भी गैलेक्सी एस4 की तरह दो प्रोसेसर संस्करण में लाॅन्च करने की योजना है।
जहां कुछ देशो में इसे 2.5 गीगाहर्ट्ज क्वाडकोर क्वालकाॅम स्नैपड्रैगन प्रोसेसर पर लाॅन्च किया जाएगा। कई देशो में आॅक्टाकोर प्रोसेसर के साथ लाॅन्च होगा। जहां तक कीमत की बात है तो यह भारत में लगभग 45 हजार के आस-पास लाॅन्च हो सकता है।
सैमसंग के इस नए डिवायस में 5.1 इंच की स्क्रीन दी गई है जबकि गैलेक्सी एस4 में 5.0 इंच की स्क्रीन थी। हलांकि एस4 की तरह गैलेक्सी एस5 में भी 1080x1920 पिक्सल रेजल्यूशन की सुपर एमोलेड स्क्रीन है। कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 कोटेड (Corning Gorilla glass 3) इस फोन का स्क्रीन रगड़ व धूल अवरोधक है।
सैमसंग गैलेक्सी एस5 में 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है और यह 4के वीडियो रिकाॅर्ड करने में सक्षम है। वहीं फोन में सिलेक्टिव फोकस एप्लिकेशन है जो नोकिया रीफोकस के समान कार्य करता है।
इसके अलावा फोन को एस हेल्थ जैसे फिटनेस एप्स से लैस किया गया है। 16 और 32 जीबी मैमोरी माॅडल के साथ उपलब्ध है और इसमें 2 जीबी की रैम दी गई है। एंडराॅयड आॅपरेटिंग 4.4 किटकैट आधारित इस डिवायस को भी गैलेक्सी एस4 की तरह दो प्रोसेसर संस्करण में लाॅन्च करने की योजना है।
जहां कुछ देशो में इसे 2.5 गीगाहर्ट्ज क्वाडकोर क्वालकाॅम स्नैपड्रैगन प्रोसेसर पर लाॅन्च किया जाएगा। कई देशो में आॅक्टाकोर प्रोसेसर के साथ लाॅन्च होगा। जहां तक कीमत की बात है तो यह भारत में लगभग 45 हजार के आस-पास लाॅन्च हो सकता है।
Comments
Post a Comment