आॅनलाइन शाॅपिंग की बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए कई स्मार्टफोन कंपनियां अपने फोन केवल आॅनलाइन ही उपलब्ध करा रही हैं।
अब होम शाॅपिंग के लिए प्रचलित भारत की आॅनलाइन साइट नापतोल डाॅट काॅम (Naptol.com) ने मोबाइल टेक्नाॅलोजी कंपनी स्वाइप के साथ कनेक्ट सीरीज में कनेक्ट 4ई (konnect 4E) स्मार्टफोन लाॅन्च किया है।
यह फोन कम कीमत मे बेहतर व आधुनिक फीचर्स से लैस है तथा फोन एंडराॅयड (Android) आॅपरेटिंग 4.2.2 जेलीबीन पर आधारित है।
स्वाइप कनेक्ट 4ई में 480x800 पिक्सल रेजल्यूशन वाला 4.0 इंच का एलसीडी डिसप्ले (LCD display) दिया गया है इसके अतिरिक्त 256 एमबी रैम तथा 512 एमबी इंटरनल मैमोरी मौजूद है।
वहीं डुअल सिम (Dual sim) आधारित इस फोन में 1.0 गीगाहर्ट्ज डुअल कोर प्रोसेसर है। माइक्रोएसडी स्लाॅट दिया गया है जिसके माध्यम से 32जीबी एक्सपेंडेबल मैमोरी स्टोर की जा सकती है। फोटोग्राफी के लिए फोन में फ्लैश लाइट के साथ 2.0 मेगापिक्सल रियर कैमरा तथा वीडियों काॅलिंग की सुविधा के लिए 0.3 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा भी उपलब्ध है।
स्वाइप कनेक्ट 4ई में बैटरी बैकअप की बात करें तो कंपनी के अनुसार इसमें दी गई 1200 एमएएच की बैटरी 4 से 5 घंटे का टाॅकटाइम तथा 3 दिन का स्टैंड बाय टाइम देने में सक्षम है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में वाईफाई, 3जी, ब्लूटूथ और जीपीएस शामिल हैं तथा लोकप्रिय एप्लिकेशन व्हाट्सएप प्रीलोडेड है। काले, सफेद, नीले व लाल रंग में उपलब्ध् स्वाइप कनेक्ट 4ई की कीमत 3,499 रुपए है।
Comments
Post a Comment