स्मार्टफोन के बाद अब पैनासोनिक (Panasonic) ने फीचर फोन (Feature Phone) बाजार में प्रवेश करते हुए दो फोन लॉन्च किए हैं।
भाररतीय बाजार में लॉन्च किए फीचर फोन ईजेड240 (EZ240) को 1,790 रुपए और ईजेड180 (EZ180) को 1,350 रुपए की कीमत पर पेश किया गया है।
भाररतीय बाजार में लॉन्च किए फीचर फोन ईजेड240 (EZ240) को 1,790 रुपए और ईजेड180 (EZ180) को 1,350 रुपए की कीमत पर पेश किया गया है।
पैनासोनिक का कहना है कि यह दोनों फोंस बेहतर बैटरी बैकअप देने में सक्षम हैं। इसी के साथ फोंस में मोबाइल ट्रेकर (mobile tracker) व ब्लूटूथ की भी सुविधा दी गई है।
ईजेड240 के अन्य फीचर्स पर नजर डालें तो इसमें 2.4 इंच का डिसप्ले है। डुअल सिम सर्पोट के अतिरिक्त 1.3 मैगापिक्सल कैमरा, जीपीआरएस और मैमोरी कार्ड स्लॉट दिया गया है जिसमें 16जीबी तक स्टोरेज की सुविधा दी गई है।
एलईडी टॉर्च लाइट, एफएम तथा पावर बैकअप के लिए 1200 एमएएच की बैटरी दी गई है।
वहीं ईजेड180 में 1.8 इंच का डिसप्ले है। अन्य फीचर्स के तौर पर भारतीय कलेंडर, एफएम रिकॉर्डिंग, एफएम अलार्म तथा 0.3 मैगापिक्सल कैमरा शामिल है।
नीले, सफेद और ग्रे रंगों में उपलब्ध् इस फोन में पावर बैकअप के लिए 1,000 एमएएच बैटरी तथा जीपीआरएस, ब्लूटूथ व मोबाइल ट्रेकर भी दिए गए हैं। उम्मीद है कि उपभोक्ताओं के लिए यह फोंस 2 फरवरी से सभी रिटेल सेंटर्स पर उपलब्ध होंगे।
Comments
Post a Comment