भारतीय बाजार में एक्स ई-1 की सफलता के बाद अब फुजीफिल्म कंपनी ने एक्स सीरीज में ई-2 कैमरा भारत में लाॅन्च किया है।
इस कैमरे में पहले से अधिक फीचर्स का उपयोग किया गया है जो कि प्रोफेशनल फोटोग्राफर्स को अत्यधिक पसंद आएगा।
फुजीफिल्म एक्स ई-2 (fuzifilm X E-2) में बेहतरीन रंगों के साथ उच्च डेफिनेशन (high defination) पिक्चर कैप्चर करने की क्षमता है।
साथ ही यह विश्व की सबसे तेज गति 0.8 सेकंड में पिक्चर कैप्चर कर सकता है।
इस कैमरे में 16.3 मिलियन पिक्सल एपीएस-सी आकार का एक्स-ट्रेंस सीएमओएस 2 सेंसर (APS-C sized X-Trans CMOS II Sensor) दिया गया है जो कि ओरिजनल पिक्चर को इंकरेप्ट होने से बचाता है। स्क्रीन क्वालिटी को ब्लर आदि से बचाने के लिए लैंस माॅडयूलैशन आॅप्टिमाइजर का उपयोग किया गया है।
एक्स ई-2 में यह सुविधा भी दी गई है कि आप इसे अपने स्मार्टफोन और टैबलेट से कनेक्ट कर सकते हैं। वहीं बिना आईडी और पासवर्ड की सैटिंग के आप केवल वाईफाई क्लिक कर इमेज को ट्रांसफर कर सकते हैं।
इसके द्वारा आप अपने फोटोज को अपने पीसी पर ट्रांसफर कर सुरक्षित रख सकते हैं। एक्स ई-2 दो रंगों काले तथा काले और सफेद के मिश्रण के साथ पेश किया है।
इसकी कीमत 76,999 रुपए है और यदि इसे एकसएफ-18-55 एमएम लैंस किट (XF18-55mm kit lens) के साथ खरीदना चाहते हैं तो इसके लिए 1,09,999 कीमत चुकानी होगी।
Comments
Post a Comment