Skip to main content

गूगल प्ले स्टोर पर वैलेंटाइंस डे स्पेशल एप

वैलेंटाइंस डे (Valentines Day) प्यार के लिए इतना खास दिन है इसका अंदाजा तो बाजार में उपलब्ध तोहफों की भरमार से ही लगाया जा सकता है। 

हर क्षेत्र में इसकी तैयारी काफी जोर शोर से हो रही है और इसमें हमारा तकनीकी क्षेत्र सबसे आगे है। 

वैलेंटाइंस पर आधारित फोंस के बाद एप्लिकेशन (Application) भी लॉन्च किए जा चुके हैं। अब गूगल ने भी वैलेंटाइन स्पेशल एप्लिकेशन लॉन्च किया है। जो गूगल प्ले स्टोर (google play store) पर उपलब्ध है।

वैलेंटाइन डे स्पेशल नाम से लॉन्च किए गए इस एप्लिकेशन में आपको वैलेंटाइंस डे के लिए कई महत्वपूर्ण चीजें मिल जाएंगी। 

जैसा कि इस एप्लिकेशन के नाम से ही जाहिर हो रहा है कि इसमें ऐसा कुछ खास है जो आपके इस दिन को खास बनाने में सहायक हो सकता है। 

 वैलेंटाइंस डे स्पेशल एप्लिकेशन में कई महत्वपूर्ण फीचर्स दिए गए हैं। जिसमें वैलेंटाइंस डे का इतिहास (history of valentine days), रोमेंटिक उपहारों का सुझाव (Romantic Gifts), लव पोयम (love poem), लव केलकुलेटर(Love calculater) के अतिरिक्त इस दिन के लिए खास ड्रेस अप, स्वीट रेसीपी, रोमेंटिक म्यूजिक, लव वॉलपेपर (love Wallpaper) और वैलेंटाइंस पर आधारित फिल्म शामिल है। 

Comments

Popular posts from this blog

ब्लैकबेरी उपभोक्ताओं के लिए आइडिया का आॅफर

स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ब्लैकबेरी (Blackberry) के उपभोक्ता अब टेलीकाॅम कंपनी आइडिया (idea) द्वारा 1 जीबी डाटा (Data) प्राप्त कर सकते हैं। किंतु यह सुविधा केवल ब्लैकबेरी ओएस 7 (Blackberry os 7) के उपभोक्ताओं के लिए ही उपलब्ध होगी।  जो ब्लैकबेरी ओएस 7 उपभोक्ता आइडिया पोस्टपैड (idea postpaid) कनेक्शन का उपयोग कर रहे हैं वह इस आॅफर के अंतर्गत 2जी प्लान (2G plan) पर 1 जीबी डाटा उपयोग कर सकते हैं। जिसके लिए हर महीने 83 रुपए का भुगतान करना होगा तथा इसके वार्षिक रेंटल प्लान (rental plan) की कीमत 999 रुपए है।  ब्लैकबेरी उपयोगकर्ता आइडिया पोस्टपैड के इस प्लान का साधारण एसएमएस (SMS) द्वारा अपने डिवाइस पर एक्टिवेट कर सकते हैं। इसके लिए केवल ‘ACT999ARP’   टाइप कर 12345 पर भेजना है। अंग्रेजी में इस खबर को पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें।  http://www.mymobile.co.in/news/blackberry-idea-offers-1gb-data-plan-rs-83/

बेहाल उपभोक्ता (Consumer Forum)

मैं एयरटेल (Airtel) उपभोक्ता हूं। कुछ समय पहले एयरटेल ने मुझसे बिना पूछे मेरे खाते में 400 रुपए काट लिए। जब इसकी शिकायत मैंने कस्टमर केयर में की तो उन्होंने मुझे बेकार या बहाना देते हुए कहा कि मैंने इंटरनेट ब्राउजर का उपयोग किया है। लेकिन मैंने इसका कभी उपयोग नहीं किया था। एयरटेल ने ऐसा पहली बार नहीं किया बल्कि मेरे अन्य एयरटेल नंबरो के खाते से भी पैसे काट चुकी है। अब मैं अपने दोनों एयरटेल के नंबर बदल रहा हूं लेकिन उससे पहले मैं एयरटेल से पूरा स्पष्टीकरण चाहता हूं। -प्रीतमभर प्रकाश   नोकिया का जवाब प्रतीक्षा में  

शोले 2013

मोबाइल जगत रामगढ़ है और यह साल शोले तो जरा सोचिए कि इस वर्ष लांच होने वाले कौन से फोन किसकी भूमिका में होंगे। कोई गब्बर बनकर किसी की खुशियों में आग लगा रहा होगा तो कोई ठाकुर की तरह ही भौंह चढ़ाकर बदला लेने की बात कर रहा होगा। हो-हल्ला और गर्माहट से भरे इस साल के अंत में माय मोबाइल बैनर तले पेश है शोले 2013   ‘अब तेरा क्या होगा कालिया’ पर्दे पर जब यह डायलाग अमजद खान ने अपने डरावने अंदाज में बोला तो पूरा सिनेमा हाल सिहर उठा। धर्मेन्दर  ने जब कहा कि ‘बसंती इन कुत्तों के सामने मत नाचना’ तो पूरा हाल एक बार जोश से भर उठा। एके हंगल का डायलाग ‘इतना सन्नाटा क्यों है भाई’ से हर ओर मायूसी छा गई। कुछ ऐसा ही जलवा है फ़िल्म शोले का। आज भी भारतीय फ़िल्म  इतिहास की सबसे हिट फ़िल्म में शोले गिनी जाती है। हर किरदार एक अलग छाप छोड़ता है, हर डायलाग यादगार है और हरेक सीन आज भी नजर के सामने घूमता है। अमिताभ से लेकर असरानी तक हर किसी ने दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया।  आप यही सोच रहे होंगे कि मोबाइल स्तम्भ जनाब शोले की बातें क्यों बघार रहे हैं। तो आपको बता दूं कि मोबाइल जगत का यह सा