वैलेंटाइंस डे (Valentines Day) प्यार के लिए इतना खास दिन है इसका अंदाजा तो बाजार में उपलब्ध तोहफों की भरमार से ही लगाया जा सकता है।
हर क्षेत्र में इसकी तैयारी काफी जोर शोर से हो रही है और इसमें हमारा तकनीकी क्षेत्र सबसे आगे है।
वैलेंटाइंस पर आधारित फोंस के बाद एप्लिकेशन (Application) भी लॉन्च किए जा चुके हैं। अब गूगल ने भी वैलेंटाइन स्पेशल एप्लिकेशन लॉन्च किया है। जो गूगल प्ले स्टोर (google play store) पर उपलब्ध है।
वैलेंटाइन डे स्पेशल नाम से लॉन्च किए गए इस एप्लिकेशन में आपको वैलेंटाइंस डे के लिए कई महत्वपूर्ण चीजें मिल जाएंगी।
जैसा कि इस एप्लिकेशन के नाम से ही जाहिर हो रहा है कि इसमें ऐसा कुछ खास है जो आपके इस दिन को खास बनाने में सहायक हो सकता है।
वैलेंटाइंस डे स्पेशल एप्लिकेशन में कई महत्वपूर्ण फीचर्स दिए गए हैं। जिसमें वैलेंटाइंस डे का इतिहास (history of valentine days), रोमेंटिक उपहारों का सुझाव (Romantic Gifts), लव पोयम (love poem), लव केलकुलेटर(Love calculater) के अतिरिक्त इस दिन के लिए खास ड्रेस अप, स्वीट रेसीपी, रोमेंटिक म्यूजिक, लव वॉलपेपर (love Wallpaper) और वैलेंटाइंस पर आधारित फिल्म शामिल है।
Comments
Post a Comment