भारत की प्रमुख मोबाइल फ़ोन निर्माता कंपनी माइक्रोमैक्स (Micromax) ने स्मार्टफोन सेगमेंट में नया डिवाइस ए96 कैनवस पॉवर (A96 Canvas power) उतारा है। एंडरॉयड ऑपरेटिंग आधारित इस फ़ोन की कीमत 9,990 रुपये है।
फ़ोन की खासियत इसकी बैटरी है। बेहतर पावर बैकअप के लिए इसमें 4000mAh कि बैटरी दी गई है। कंपनी इसमें 5.5 घंटों का टॉकटाइम और 450 घंटों का स्टैंडबाई टाइम का दावा करती है।
कैनवस पॉवर में 5 इंच का टीएफटी डिस्प्ले (TFT Display) है और इसका स्क्रीन रेजल्यूशन 480x854 पिक्सल्स है। गेम व एप्लिकेशन हैंडल करने के लिए ए96 में 512एमबी रैम है और 1.3 गीगाहर्ट्ज क्वॉडकोर प्रोसेसर (Gigaheartz Quadcore Processor) है। फोन में मुख्य कैमरा 5.0 मेगापिक्सल का है जबकि सेकेंडरी कैमरा 0.3 मेगापिक्सल का है।
माईक्रोमैक्स ए96 पॉवर में 3जी सपोर्ट के साथ ही वाई-फाई व ब्लूटूथ की भी सुविधा मिलेगी। फ़ोन को एंडरॉयड 4.1 जेलीबीन पर पेश किया गया है। ऐसे में ऑपरेटिंग थोडा पुराना कहा जा सकता है।
डुअल सिम आधारित इस फ़ोन में दो GSM सिम का उपयोग किया जा सकता है। फ़ोन की इंटरनल मैमोरी 4 जीबी है और माइक्रोएसडी की इंटरनल स्टोरेज मैमोरी है तथा माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 32 जीबी तक एक्सपैंड मैमोरी का उपयोग किया जा सकता है।
Comments
Post a Comment