एचटीसी वन (HTC One) की उपलब्धि को देखते हुए कंपनी ने मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (#mobile world congress) में डिजायर 816 को प्रदर्शित किया है। साथ ही कंपनी ने यह भी कहा कि चाइना में इस फोन को 18 मार्च के आस-पास लाॅन्च कर दिया जाएगा।
एचटीसी डिजायर 816 (#HTC Desire 816) में 720x1280 पिक्सल रेजल्यूशन के साथ 5.5 इंच एचडी डिसप्ले है। इस फोन में 1.6 गीगाहर्ट्ज क्वाडकोर स्नैपड्रेगन 400 एसओसी प्रोसेसर का उपयोग किया गया है।
डिजायर 816 में 1.5 जीबी रैम तथा 8जीबी इंटरनल मैमोरी के अतिरिक्त माइक्रोएसडी कार्ड (#micro SD Card) भी दिया गया है जो कि 128 जीबी स्टोरेज सपोर्ट के साथ सबसे अधिक एक्सपेंडेबल मैमोरी की क्षमता रखता है।
फोन में 13.0 मैगापिक्सल रियर कैमरा तथा 5.0 मैगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है। एचटीसी डिजायर 816 का वजन 165 ग्राम है। पावर बैकअप के लिए 2600 एमएएच की बैटरी दी गई है।
साथ ही कनेक्टिविटी आॅप्शन के लिए एलटीई (LTE) और एचएसपीए प्लस (HSPA+) दिए गए हैं। यह फोन काले, सफेद, लाल, पीले व पर्पल रंगों में बाजार में उपलब्ध होगा।
Comments
Post a Comment