पिछले दो से तीन सालों में तकनीक जगत में इतनी बनने और बिकने की खबरें आईं कि पिछले 50 साल के तकनीकी इतिहास में भी शायद हमने न सुनी हों।
मोटोरोला, नोकिया फिर मोटोरोला और अब सोनी ने भी अपनी बोली लगा दी।
विश्व का प्रमुख इलेक्ट्रॉनिक्स प्रोडेक्ट निर्माता सोनी ने भी अपना पीसी और टीवी बिजनेस बेच दिया है।
सोनी ने अपना बिजनेस जीआईपी (जापान इंडस्ट्रियल पार्टनर) को बेचा है।
किंतु सोनी का पीसी बिजनेस बाजार जीआईपी के हाथों में आ जाने से सोनी के प्रोडेक्ट खरीदने पर आफ्टर सेल्स सर्विस जैसी किसी भी समस्या से उपभोक्ता को परेशान नहीं होना पड़ेगा। सोनी के पीसी बिजनेस के अंतर्गत वायो ब्रांड अब जीआईपी के हाथों में चला गया है।
सोनी द्वारा जीआईपी को अपना बिजनेस ट्रांसफर करने के बाद पीसी प्रोडेक्ट की मेनुफेक्चरिंग और सेल्स आदि 2014 के अंत तक सोनी द्वारा ही चलती रहेगी।
इसी श्रेणी में सोनी के वह कर्मचारी जो इस बिजनेस से जुड़े थे उम्मीद है कि उन्हें जीआईपी द्वारा स्थापित की जाने वाली नई कंपनी से प्रस्ताव आ जाए। यदि ऐसा नहीं होता तो सोनी अपने कर्मचारियों को सोनी ग्रुप के किसी अन्य बिजनेस में ट्रांसफर कर सकती है।
Comments
Post a Comment