हाइक (hike) के नाम से लगभग सभी परिचित है क्योंकि यह ऐसा भारतीय मैसेजिंग एप्लिकेशन (messaging app) है जो कि फ्री एसएमएस (free sms) की सुविधा देता है।
हाइक युवाओं के बीच इतना प्रचलित हो चुका है कि अब इसके उपभोक्ताओं की संख्या 15 मिलियन से भी अधिक हो गई है।
हाइक द्वारा आई रिपोर्ट में कहा गया है कि हाइक को सबसे अधिक युवाओं द्वारा उपयोग व पसंद किया जा रहा है।
हाइक उपभोक्तों में 80 प्रतिशत केवल युवा ही हैं और इसमें 25 वर्ष से कम उम्र के उपभोक्ता।
हाइक मैसेजिंग एप्लिकेशन के द्वारा आप हाइक से हाइक पर अनलिमिटेड मैसेज कर सकते हैं वहीं आप 100 मैसेज ऐसे लोगों को कर सकते हैं जो कि हाइक के उपभोक्ता नहीं है।
किंतु हाइक मैसेजिंग एप्लिकेशन के द्वारा आप केवल भारत के किसी भी क्षेत्र में बैठे व्यक्ति को मैसेज कर सकते हैं, भारत से बाहर नहीं। हाइक के उपयोग के लिए आपको वाईफाई व डाटा कनेक्शन की आवश्यकता होती है।
इस मैसेजिंग एप्लिकेशन में आप चैटिंग का भी आनंद ले सकते हैं वहीं इसमें प्रोफाइल पिक्चर, थीम आदि का भी उपयोग किया जा सकता है।
वहीं आप अपने दोस्त को इस पर इंवाइट भेजने के अलावा फोटो, ऑडियो, विडियो और कॉन्टेक्ट आदि भी भेज सकते हैं। हाइक का उपयोग केवल आईओएस, एंडरॉयड और ब्लैकबैरी उपभोक्ता ही कर सकते हैं।
Comments
Post a Comment