आप अपने आस पास के रेस्टोरेंट, एटीएम, स्पा, जिम आदि के बारे में पता करना चाहते हैं तो अब केवल एक एप्लिकेशन आस्कमी (Askme) पर क्लिक कर आसानी से पता कर सकते हैं।
नोकिया द्वारा कम बजट में लॉन्च किए आशा (Nokia Asha) सीरीज फोंस में कई फीचर्स का उपयोग किया गया है। उपभोक्ता अब इसमें आस्कमी एप्लिकेशन की सुविधा का भी लाभ उठा सकते हैं।
देश में लगभग 65 प्रतिशत लोग मोबाइल फोन के माध्यम से काफी कुछ सर्च करते हैं। यही वजह है कि नोकिया ने अपने आशा सीरीज में इस सुविधा को मुहैया कराया ताकि उपभोक्ता इससे वंचित न रहें।
इस एप्लिकेशन को उपभोक्ता इस लिंक द्वारा डाउनलोड कर उपयोग कर सकते हैं।
इस सुविधा का उपयोग नोकिया के आशा सीरीज फोन आशा 501 और आशा 502 उपभोक्ता कर सकते हैं।
नोकिया द्वारा कम बजट में लॉन्च किए आशा (Nokia Asha) सीरीज फोंस में कई फीचर्स का उपयोग किया गया है। उपभोक्ता अब इसमें आस्कमी एप्लिकेशन की सुविधा का भी लाभ उठा सकते हैं।
आस्कमी एप्लिकेशन के द्वारा सूचना, समाचार, कॉलेज, कैफे, डॉक्टर, थियेटर आदि जैसी कई जानकारियां एक ही जगह से प्राप्त हो जाती है।
देश में लगभग 65 प्रतिशत लोग मोबाइल फोन के माध्यम से काफी कुछ सर्च करते हैं। यही वजह है कि नोकिया ने अपने आशा सीरीज में इस सुविधा को मुहैया कराया ताकि उपभोक्ता इससे वंचित न रहें।
इस एप्लिकेशन को उपभोक्ता इस लिंक द्वारा डाउनलोड कर उपयोग कर सकते हैं।
Comments
Post a Comment