बार्सिलोनो में आयोजित
मोबाइल वर्ल्ड (Mobile world congress 2014) कांग्रेस के दौरान नोकिया ने अपने एंड्रॉयड फोन का
प्रदर्शन कर सबको चौका दिया लेकिन उससे भी ज्यादा चौकाने वाली बात यह है कि
सोमवार तक नोकिया का यह एंड्रॉयड फोन भारत में उपलब्ध होगा।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 1 मार्च (1 march) से ही फोन को स्टोर पर उपलब्ध
होने की उम्मीद है। नोकिया (#Nokia) ने तीन एंड्रॉयड फोन (Android Phone) का प्रदर्शन किया था लेकिन
फिलहाल नोकिया एक्स (Nokia X) ही उपलब्ध होगा। नोकिया एक्स+ (Nokia X+) और एक्सएल (XL) को भारत आने
में थोड़ा समय लग सकता है।
जहां तक फोन के कीमत की बात है तो नोकिया एक्स को भारत में लगभग 7 हजार (Price In India)
रुपए के आस-पास होने की उम्मीद है। भारतीय बाजार में यह फोन हरा, ब्लू और
सफेद सहित कई आकर्षक रंगों में उपलब्ध होगा।
नोकिया एक्स को एंड्रॉयड
ऑपरेटिंग 4.1 जेलीबीन (#Android 4.1 Jellybean)पर पेश किया गया है। फोन में 4.0 इंच की स्क्रीन है
और 1 गीगाहर्ट्ज का डुअलकोर प्रोसेसर है। फोन की इंटरनल मैमोरी 4 जीबी है
और इसमें 32 जीबी तक का कार्ड सपोर्ट है।
कनेक्टिविटी के लिए 3जी वाई-फाई और ब्लूटूथ है। वहीं म्यूजिक प्लेयर और
एफएम रेडियो भी मिलेगा। फोटोग्राफी के लिए 3.15 मेगापिक्सल का कैमरा दिया
गया है लेकिन कैमरे के साथ फ्लैश नहीं है।
Comments
Post a Comment