भारतीय कंपनी सिमट्रॉनिक्स (Simmtronics) उपभोक्ताओं के लिए एक्सपैड सीरीज में एक और टैबलेट लेकर आई है।
एक्सपैड टर्बो (XPAD TURBO) नाम से लॉन्च किए गए इस 3जी कॉलिंग टैबलेट में डुअल सिम सपोर्ट की सुविधा शामिल है।
इस टैबलेट में 4जीबी इंटरनल स्टोरेल के अलावा 32जीबी तक माइक्रोएसडी का उपयोग भी किया जा सकता है।
तकनीकी पक्ष
स्क्रीन - 7.0 इंच कपैसिटिव टच
प्रोसेसर - डुअल कोर 1.2 गीगाहर्ट्ज
वॉयस कॉल - हां
इंटरनल स्टोरेज - 4जीबी
कैमरा - 0.3 एमपी फ्रंट और 2.0 एमपी रियर
रैम - 512 एमबी
ऑपरेटिंग सिस्टम - एंडरॉयड 4.2.2 जेलीबीन
बैटरी - 2800 एमएएच लिथियम
एक्सपैड टर्बो (XPAD TURBO) नाम से लॉन्च किए गए इस 3जी कॉलिंग टैबलेट में डुअल सिम सपोर्ट की सुविधा शामिल है।
स्लीक और स्लिम बॉडी के इस टैबलेट में एंडरॉयड ऑपरेटिंग 4.2.2 जेलीबीन का उपयोग किया गया है।
कंपनी का कहना है कि एक्सपैड टर्बो को ऑफिशियली कार्यो के अलावा विद्यार्थियों को ध्यान में रखकर बनाया गया है। इसमें 2जी और 3जी दोनों को आसानी से उपयोग किया जा सकता है।
इस टैबलेट में 4जीबी इंटरनल स्टोरेल के अलावा 32जीबी तक माइक्रोएसडी का उपयोग भी किया जा सकता है।
एक्सपैड में अन्य कनेक्टिविटी ऑप्शन के तौर पर वाईफाई, ब्लूटूथ, यूएसबी, यूएसबी पोर्ट आदि की सुविधा है। बाजार में यह टैबलेट किफायती कीमत के साथ 7,999 रुपए में उपलब्ध् होगा।
तकनीकी पक्ष
स्क्रीन - 7.0 इंच कपैसिटिव टच
प्रोसेसर - डुअल कोर 1.2 गीगाहर्ट्ज
वॉयस कॉल - हां
इंटरनल स्टोरेज - 4जीबी
कैमरा - 0.3 एमपी फ्रंट और 2.0 एमपी रियर
रैम - 512 एमबी
ऑपरेटिंग सिस्टम - एंडरॉयड 4.2.2 जेलीबीन
बैटरी - 2800 एमएएच लिथियम
Comments
Post a Comment