आईबॉल (iBall) ने उपभोक्ताओं की आवश्यकताओं तथा आजकल तेज गति से इंटरनेट पर कार्य करने की जरूरत को देखते हुए सुपरफास्ट पावर बैंक (Power bank) लॉन्च किया है।
iB-W3GMPB21 नाम से लॉन्च किए गए इस मल्टिपल टू इन वन (multiple two in one) डिवाइस के माध्यम से उपभोक्ता वाई फाई का उपयोग करने के साथ ही 3जी जीएसएम सिम भी कनेक्ट कर सकते हैं।
यह मल्टिफंक्शनल माईफाई राउटर (MiFi router) 2जी को भी सपोर्ट करने में सक्षम है। साथ ही यह 21 एमएबीपीएस की गति से जल्दी व तेज डाटा डाउनलोड करने की सुविधा देता है।
साथ ही यह 5.76 एमबीपीएस की गति से डाटा अपलोड करता है। आईबॉल के इस माईफाई राउटर के द्वारा कम से कम 10 डिवाइस जैसे लैपटॉप, टैबलेट, ई-रीडर आदि को कनेक्ट किया जा सकता है।
इस डिवाइस में बेहतर बैटरी बैकअप के लिए 4400 एमएएच की बैटरी दी गई है। जिसके द्वारा सफर के समय आपको मोबाइल व टैबलेट की बैटरी समाप्त होने पर परेशान होने की जरूरत नहीं है।
आईबॉल के इस माईफाई राउटर के माध्यम से आप आसानी से ब्रॉडबैंड कनेक्शन का उपयोग अपने ऑफिस व घर पर कभी भी कर सकते हैं। साथ ही इसमें अतिरिक्त सिक्योरिटी प्रोटोकाल्स की भी सुविधा दी गई है जिससे आप अपने डिवाइस को बाहरी तत्वों व हैकर्स से बचा सकते हैं।
इसमें दी गई वाईफाई सिक्योरिटी के द्वारा आप अपने डाटा को सुरक्षित रख सकते हैं। माईफाई राउटर कम पावर बैंक की कीमत केवल 4,499 रुपए है।
Comments
Post a Comment