नोकिया द्वारा विंडोज 8 (Windows 8) ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित लुमिया 625 (nokia lumia 625) को कंपनी द्वारा 19,999 रुपए में लॉन्च किया गया था। किंतु अब यह कम कीमत के साथ कई ऑनलाइन साइट्स पर उपलब्ध है।
नोकिया की ऑफिशियली साइट पर अभी भी इसकी कीमत में कोई खास कटौती नहीं की गई है वहां यह 19,629 रुपए में उपलब्ध है।
इसके अलावा फ्लिपकर्ट डॉट कॉम (flipkart.com) पर इसकी कीमत 15,999 रुपए है वहीं स्नैपडील इसे 15,249 रुपए में बेच रहा है।
इसके अतिरिक्त शॉपक्लाउज (shopclues.com) पर यह फोन 14,294 रुप्ए में उपलब्ध है। वहीं ईबे डॉट कॉम (Ebay.com) लुमिया 625 को सबसे कम दामों के साथ 14,908 रुपए में बेच रही है।
नोकिया लुमिया 625 के तकनीकी पक्ष पर नजर डालें तो इसका वजन 159 ग्राम है और इसमें 4.7 इंच की कपैसिटिव टचस्क्रीन के अलावा आईपीएस एलसीडी डिसप्ले है।
फोन में 1.2 गीगाहर्ट्ज डुअलकोर क्वालकॉम स्नैपड्रेगन एस4 प्रोसेसर का उपयोग किया गया है। एलईडी फ़्लैश के साथ 5.0 मैगापिक्सल रियर कैमरा तथा 0.3 मैगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है।
पावर बैकअप के लिए 2000 एमएएच की बैटरी दी गई है। फोन में 8जीबी मैमोरी क साथ 512 एमबी रैम है। कनैक्टिविटी ऑप्शन के लिए फोन में वाईफाई, ब्लूटूथ व 3जी शामिल है।
Comments
Post a Comment