आशा का बदला लुक और एहसास।
पिछले साल लुमिया सीरीज में एक के बाद एक नोकिया ने कई फोन लॉन्च किए। इसमें 50 हजार रुपए तक के फोन भी शामिल थे। ऐसे में यही लगा कि कंपनी कहीं अपनी बहुप्रचलित आशा सीरीज को ही न भुला दे। परंतु ऐसा हुआ नहीं। न पिछले साल कंपनी ने आशा सीरीज को भुलाया और न ही इस साल।
नए साल की शुरुआत में ही कंपनी अपने लोकप्रिय फोन आशा 501 का नवीन संस्करण आशा 502 डुअल सिम (Nokia Asha 502 Dual SIM) को लेकर आई है। आरंभिक स्तर का यह फोन देखने में आशा 501 से काफी मिलता-जुलता है लेकिन लुक से लेकर फीचर तक कई खासियत हैं जो 502 को 501 से अलग बनाते हैं।
लुक
जैसा कि हम पहले ही बात कर चुके हैं कि यह देखने में आशा 501 के समान है। किंतु बनावट में अंतर है। आशा 501 की बॉडी जहां मैट फिनिश में थी वहीं 502 (#asha502) की बॉडी चमकदार ग्लास फिनिश में है जो इसके अहसास को नया बनाता है।
हालांकि मिरर फिनिश इसकी बॉडी पर जल्द ही उंगलियों के निशान पड़ जाते हैं। फोन का डिजाइन बड़ा ही साफ सुथरा है। मुख्य पैनल पर कोई भी हार्डवेयर बटन नहीं है।
501 (#asha501)में होम के लिए एक हार्डवेयर बटन दिया गया था जबकि आशा 502 में उसकी जगह टच बटन है। फोन में सबसे बड़े बदलाव की बात करें तो इसमें आपको मिनी पिन चार्जर नहीं मिलेगा।
जैसा कि अब तक नोकिया के आशा फोन में मिनी पिन चार्जर देखने को मिलता था। इस फोन से उसे हटा दिया गया है। अंततः डिजाइन के बारे में कहा जा सकता है कि बिल्ट क्वालिटी अच्छी है लेकिन चमकदार बॉडी पर उंगलियों के निशान बहुत जल्दी आ जाते हैं और सिम व कार्ड लगाने के लिए पैनल को बहुत सावधानी से खोलने की जरूरत है।
नए साल की शुरुआत में ही कंपनी अपने लोकप्रिय फोन आशा 501 का नवीन संस्करण आशा 502 डुअल सिम (Nokia Asha 502 Dual SIM) को लेकर आई है। आरंभिक स्तर का यह फोन देखने में आशा 501 से काफी मिलता-जुलता है लेकिन लुक से लेकर फीचर तक कई खासियत हैं जो 502 को 501 से अलग बनाते हैं।
लुक
जैसा कि हम पहले ही बात कर चुके हैं कि यह देखने में आशा 501 के समान है। किंतु बनावट में अंतर है। आशा 501 की बॉडी जहां मैट फिनिश में थी वहीं 502 (#asha502) की बॉडी चमकदार ग्लास फिनिश में है जो इसके अहसास को नया बनाता है।
हालांकि मिरर फिनिश इसकी बॉडी पर जल्द ही उंगलियों के निशान पड़ जाते हैं। फोन का डिजाइन बड़ा ही साफ सुथरा है। मुख्य पैनल पर कोई भी हार्डवेयर बटन नहीं है।
501 (#asha501)में होम के लिए एक हार्डवेयर बटन दिया गया था जबकि आशा 502 में उसकी जगह टच बटन है। फोन में सबसे बड़े बदलाव की बात करें तो इसमें आपको मिनी पिन चार्जर नहीं मिलेगा।
जैसा कि अब तक नोकिया के आशा फोन में मिनी पिन चार्जर देखने को मिलता था। इस फोन से उसे हटा दिया गया है। अंततः डिजाइन के बारे में कहा जा सकता है कि बिल्ट क्वालिटी अच्छी है लेकिन चमकदार बॉडी पर उंगलियों के निशान बहुत जल्दी आ जाते हैं और सिम व कार्ड लगाने के लिए पैनल को बहुत सावधानी से खोलने की जरूरत है।
स्मार्ट लुक।
आसान ऑपरेटिंग।
व्हाटस ऐप इंटीग्रेशन।
खामी
छोटी स्क्रीन।
माइक्रो सिम उपयोग।
3जी सपोर्ट नहीं।
आसान ऑपरेटिंग।
व्हाटस ऐप इंटीग्रेशन।
खामी
छोटी स्क्रीन।
माइक्रो सिम उपयोग।
3जी सपोर्ट नहीं।
हार्डवेयर
फोन में 3.0 इंच का डिसप्ले है जिसे 320x240 पिक्सल रेजल्यूशन के साथ पेश किया गया है। फोन का डिसप्ले साधारण है। परंतु टच का अहसास नोकिया 501 की अपेक्षा कहीं ज्यादा बेहतर लगा। आशा 502 को दोहरा सिम फीचर से लैस किया गया है।
इसमें दोनों स्लॉट में ही माइक्रो सिम का प्रयोग होता है। एक सिम बैटरी के पास है जबकि दूसरी सिम हॉट स्वेपेबल है लेकिन सिम और माइक्रोएसडी कार्ड दोनों को निकालने या लगाने के लिए बैक पैनल खोलना होगा। फोन की इंटरनल मैमोरी 64 एमबी है। फोन मैमोरी काफी कम है लेकिन सेल्स पैक के साथ 4 जीबी का माइक्रोएसडी कार्ड उपलब्ध है। बेहतर पावर बैकअप के लिए 1,010 एमएएच की बैटरी दी गई है।
कंपनी 13.7 घंटे टॉक टाइम और 24 दिन स्टैंडबाई टाइम का दावा करती है। टच के अलावा आशा 502 में आशा 501 की अपेक्षा कैमरा भी अपग्रेड मिलेगा। 5.1 में जहां 3.15 मेगापिक्सल का कैमरा था। वहीं इस फोन में 5.0 मेगापिक्सल कैमरा फ़्लैश के साथ दिया गया है।
सॉफ्टवेयर
नोकिया आशा 502 डुअल सिम (#asha502dualsim) को नए ऑपरेटिंग नोकिया आशा सॉफ्टवेयर प्लेटफॉर्म 1.1 पर पेश किया है। आशा 501 में आशा प्लेटफॉर्म 1.0 था यह उससे अपग्रेड है। नए ऑपरेटिंग का अनुभव भी बेहतर रहा। स्क्रीन ऑन के लिए डबल नॉक फीचर भी दिया गया है। होम स्क्रीन पर ही मेन्यू है जैसा एप्पल के फोन में देखने को मिलता है।
इसके अलावा दूसरे पैनल में आज की तारीख में आपकी हरेक क्रिया कलापों को दिखाएगा। होम स्क्रीन पर सिर्फ दो ही पैनल हैं जिन्हें आप दाएं से बाएं स्लाइड कर देख सकते हैं। वहीं मेन्यू के लिए आपको ऊपर से नीचे स्लाइड करना होगा।
सबसे अच्छी बात यह कही जा सकती है कि आप किसी भी एप्लिकेशन का उपयोग कर रहे हों बस बाएं से दाएं स्लाइड कर सीधे होम स्क्रीन पर जा सकते हैं या बैक बटन को ही कुछ देर प्रेस कर होम स्क्रीन पर जा सकते हैं। नए सॉफ्टवेयर प्लेटफॉर्म में व्हाटसऐप इंटिग्रेशन मिलेगा जो पहले की अपेक्षा बेहतर हो गया है। वहीं फेसबुक और व्हाट्सऐप के अलावा भी कई दूसरे सोशल नेटवर्किंग एप्लिकेशन का उपयोग कर सकते हैं।
फोन में ढेर सारे एप्लिकेशन (#application) व गेम (#game) प्री लोडेड हैं इसके अलावा ओवी स्टोर इंटीग्रेशन है। जहां से आप एप्लिकेशन और गेम डाउनलोड कर सकते हैं। नेट सर्फिंग के लिए नोकिया ब्राउजर है और ब्राउजिंग का अनुभव भी अच्छा रहा। कनेक्टिविटी के लिए ऐज, ब्लूटूथ और वाई-फाई है जबकि 3जी नदारद है। फोन में वाई-फाई बहुत आसानी से कनेक्ट हो गया।
मल्टीमीडिया
अच्छी लुक, बेहतर सॉफ्टवेयर और नई ऑपरेटिंग के बाद फोन में मल्टीमीडिया फीचर भी अच्छे हैं। स्क्रीन पर टैप कर आप फोटो ले सकते हैं। वहीं स्क्रीन पर कुछ समय तक टच किए रहने पर कैमरा सेटिंग सामने आ जाएगा।
कैमरे से ली गई पिक्चर की क्वालिटी अच्छी मिली। हमें आशा भी नहीं थी यह छोटा सा फोन इस तरह की पिक्चर लेने में सक्षम होगा। हां ऑटो फोकस न होना थोड़ी कमी कही जा सकती है।
म्यूजिक के लिए एफएम रेडियो और ऑडियो प्लेयर है। ईयरफोन पर साउंड बहुत अच्छी मिली परंतु 501 की तरह यहां भी ईकोलाइजर सेटिंग नहीं है।
क्यों खरीदें
नोकिया आशा 502 देखने में सुंदर है और स्टाइलिश भी। फोन में अच्छे फीचर हैं और उपयोग में भी शानदार है। बजट के हिसाब से फीचर न्याय करते हैं। शानदार टच, अच्छा मल्टीमीडिया और शानदार कनेक्टिविटी ऑप्शन फोन की उपयोगिता को बढ़ाते हैं। इसकी कॉम्पैक्ट बॉडी आसानी से आपके हाथ और जेब में समा जाएगी।
क्यों न खरीदें
छोटी स्क्रीन और 3जी का न होना कमी है। वहीं स्क्रीन रेजल्यूशन भी कम है और एंडरॉयड की अपेक्षा एप्लिकेशन भी कम मिलेंगे।
विकल्प
नोकिया आशा 502 की कीमत 5,700 रुपए है। विकल्प के तौर पर माइक्रोमैक्स बोल्ट
ए63 देखा जा सकता है जिसकी कीमत 6,350 रुपए है।
तकनीकी पक्ष
आकारः 99.6 x 59.5 x 11.1 एमएम
क्यों खरीदें
नोकिया आशा 502 देखने में सुंदर है और स्टाइलिश भी। फोन में अच्छे फीचर हैं और उपयोग में भी शानदार है। बजट के हिसाब से फीचर न्याय करते हैं। शानदार टच, अच्छा मल्टीमीडिया और शानदार कनेक्टिविटी ऑप्शन फोन की उपयोगिता को बढ़ाते हैं। इसकी कॉम्पैक्ट बॉडी आसानी से आपके हाथ और जेब में समा जाएगी।
क्यों न खरीदें
छोटी स्क्रीन और 3जी का न होना कमी है। वहीं स्क्रीन रेजल्यूशन भी कम है और एंडरॉयड की अपेक्षा एप्लिकेशन भी कम मिलेंगे।
विकल्प
नोकिया आशा 502 की कीमत 5,700 रुपए है। विकल्प के तौर पर माइक्रोमैक्स बोल्ट
ए63 देखा जा सकता है जिसकी कीमत 6,350 रुपए है।
तकनीकी पक्ष
आकारः 99.6 x 59.5 x 11.1 एमएम
वजनः 100 ग्राम
मैमोरीः 64एमबी माइक्रोएसडी
बैटरीः ली-ऑन 1010 एमएएच
स्क्रीनः 3.0 इंच, कपैसिटिव
टॉकटाइम/स्टैंडबॉय (घंटे) : 13.7/576
ब्लूटूथ/वाईफाईः हां/हां
फोनबुक क्षमताः शेयर्ड
जीपीआरएस/3जीः हां/नहीं
कैमराः 5.0 मेगापिक्सल
फ्रिक्वेंसीः क्वाड-बैंड
अन्यः वाट्सऐप, ट्विटर, फेसबुक।
कीमतः 5,700 रुपए
आखिरी फैसला
रूपरंग- 8
विशेषताएं- 9
कार्यक्षमता- 8
प्रयोग में सुविधा- 8
पैसे की वसूली- 8
कुल- 82%
मैमोरीः 64एमबी माइक्रोएसडी
बैटरीः ली-ऑन 1010 एमएएच
स्क्रीनः 3.0 इंच, कपैसिटिव
टॉकटाइम/स्टैंडबॉय (घंटे) : 13.7/576
ब्लूटूथ/वाईफाईः हां/हां
फोनबुक क्षमताः शेयर्ड
जीपीआरएस/3जीः हां/नहीं
कैमराः 5.0 मेगापिक्सल
फ्रिक्वेंसीः क्वाड-बैंड
अन्यः वाट्सऐप, ट्विटर, फेसबुक।
कीमतः 5,700 रुपए
आखिरी फैसला
रूपरंग- 8
विशेषताएं- 9
कार्यक्षमता- 8
प्रयोग में सुविधा- 8
पैसे की वसूली- 8
कुल- 82%
Comments
Post a Comment