टेलीकॉम रेगूलर्टी ऑथोरिटी ऑफ इंडिया (ट्राई) द्वारा 17 फरवरी 2014 को जारी की गई रिर्पोट के अनुसार भारतीय टेलीकॉम उपभोक्ताओं (Telecom subscriber) की संख्या 915.19 मिलियन हो गई है।
जिसमें कि 886.30 मिलियन वायरलैस (Wireless) और 28.89 मिलियन वायरलाइन (wireline) उपभोक्ता हैं। यह सर्वे 31 दिसंबर 2013 तक का है।
ट्राई (TRAI) द्वारा जारी की गई रिपोर्ट के अनुसार इस बार टेलीकॉम उपभोक्ताओं की कुल संख्या में 0.56 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है।
शहरी उपभोक्ताओं की संख्या 549.40 मिलियन है जबकि ग्रामीण उपभोक्ताओं की संख्या 365.79 मिलियन तक पहुंच गई है।
वायरलैस उपभोक्ताओं की संख्या में 0.54 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है जबकि हर बार ही तरह इस बार भीर वायरलाइन उपभोक्ता संख्या में गिरावट दर्ज किया गया है। वहीं वायरलाइन उपभोक्ताओं की संख्या में 0.28 प्रतिशत गिरावट देखी गई।
ग्रामीण उपभोक्ता भी टेलीफोन जगत से लगातार जुड़ रहें है और अब कुल 365.79 मिलियन ग्रामीण उपभोक्ता है तथा इनमें भी वायरलैस उपभोक्ताओं की संख्या में 0.65 प्रतिशत का इजाफा हुआ है। वहीं मोबाइल फोन के आने के बाद वायरलाइन उपभोक्ताओं की संख्या 0.76 प्रतिशत घटी है।
ट्राई की रिपोर्ट के अनुसार एक्टिव वीएलआर (visitor location register) उपभोक्ताओं की संख्या में 86.02 प्रतिशत तक बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है। वहीं इस बार ब्रॉडबैंड उपभोक्ताओं (Broadband subscriber) की संख्या में भी अच्छा इजाफा देखा गया है। अब वायरलाइन ब्राडबैंड उपभोक्ताओं की संख्या 14.54 मिलियन तथा 40.46 मिलियन वायरलैस ब्राडबैंड उपभोक्ताओं की संख्या है।
Comments
Post a Comment