24 फरवरी को वार्सिलोना में मोबाइल वर्ल्ड कोंग्रस (Mobile world congress) के दौरान कंपनी एक इवेंट कर रही है जिसमे सामसुंग गैलेक्सी एस 5 (samsung galaxy s5) का प्रदर्शन लगभग तय है।
साल की शुरुआत से ही यह कयास लगाया जा रहा था कि हर साल की तरह इस साल सैमसंग गैलेक्सी एस सीरीज में अपना नया फोन लाएगा लेकिन सवाल यह है कि नया गैलेक्सी एस5 अन्य गैलेक्सी से अलग कैसा होगा?
इस बार आशा है कि गैलेक्सी एस5 के साथ आपको कर्व स्क्रीन देखने को मिले। वहीं फोन का प्रोसेसर भी पहले से ज्यादा ताकतवर होने की उम्मीद है।
आशा है कि इस बार एप्पल आईफोन की तरह सैमसंग 64 बिट्स प्रोसेसर के साथ दस्तक दे सकता है।
वहीं सैमसंग गैलेक्सी एस5 को लेकर यह भी अंदाजा लगाया जा रहा है कि कंपनी पानी व धूल अवरोधक फीचर से भी इसे लैस कर सकती है।
कई जानकारों का मानना है कि गैलेक्सी एस 4 में कंपनी ने ऑक्टाकोर प्रोसेसर पेश किया था जबकि इस बार 16 कोर प्रोसेसर या रियल ऑक्टाकोर के साथ दस्तक दे सकती है।
रैम की बात करें तो 3 जीबी तक होने की उम्मीद है। इंटरनल मैमोरी भी 64 जीबी या 128 जीबी तक हो सकती है। स्क्रीन रेजल्यूशन भी पहले से बेहतर होगा।
सैमसंग गैलेक्सी एस 5 इस बार 16 मेगापिक्सल कैमरे के साथ दस्तक दे सकता है, इस बार एप्पल आईफोन 5 एस के साथ फिंगर प्रिंट स्कैनर था यह फीचर गैलेक्सी एस 5 में भी होने की संभावना है।
Comments
Post a Comment