याहू ने भारत में याहू के नए मैनेजिंग डॉयरेक्टर के पद पर गुरमीत सिंह को नियुक्त किया है। अब भारत में याहू का बिजनेस गुरमीत सिंह संभालेंगे।
याहू का कहना है कि गुरमीत सिंह के पास भारतीय मीडिया और इंटरटेनमेंट क्षेत्र में लगभग 20 साल का अनुभव है। जो कि भारत में याहू बिजनेस को और आगे पहुंचाने में सहायक होगा। इससे पहले गुरमीत सिंह फोर्ब्स इंडिया नेटवर्क 18 के सीईओ रह चुके हैं।
याहू के हेड और वाइस प्रेसिडेंट वाईवॉन चांग (Yvonne Chang) का कहना है कि "गुरमीत सिंह को इस पद पर नियुक्त करना याहू के लिए काफी अच्छा है। भारत में याहू को काफी पसंद किया जाता है और गुरमीत का अनुभव याहू को एक स्ट्रांग ट्रेक की ओर ले जाएगा क्योंकि वह भारतीय उपभोक्ताओं और विज्ञापनदाताओं को अच्छे से समझते हैं।"
याहू इंडिया के नए सीईओ गुरमीत सिंह ने दिल्ली विश्वविद्यालय से बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन में मास्टर डिग्री ली है तथा अपने 20 साल के करियर में इन्होंने कंज्यूमर, प्रोडेक्ट, म्यूजिक, इंटरटेनमेंट और मीडिया सेक्टर में कार्य किया है।
जिसमें महत्वपूर्ण कंपनियां जैसे सोनी म्यूजिक (Sony Music), हिंदुस्तान टाइम्स (Hindustan Times), इंडिया टूडे ग्रुप (India Today Group), राजश्री मीडिया (Rajshri Media), मैरिको इंडस्ट्री (Marico Industries) और नेटवर्क 18 (Network 18) शामिल है।
Comments
Post a Comment