सोनी इंडिया (sony India) ने एक्सपीरिया (Xperia) सीरीज में जेड1 कॉम्पेक्ट को स्मार्टफोन बाजार में लॉन्च कर दिया है।
स्टाइलिश व वाटरप्रूफ होने के साथ ही फोन को कॉम्पेक्ट आकार के साथ पेश किया गया है।
इस फोन के तकनीकी पक्ष पर नजर डालें तो इसमें सबसे महत्वपूर्ण इसका कैमरा है जो कि 20.0 मैगापिक्सल का है।
इसमें दिए गए कैमरे के द्वारा आप बेहतरीन फोटोग्राफी का अनुभव कर सकते हैं। एक्सपीरीया जेड1 कॉम्पेक्ट (xperia Z1 Compact) में 4.3 इंच की ट्रीलूमिनस (TRILUMINOS) एचडी स्क्रीन है।
फोन देखने में खूबसूरत है ही इसके अलावा इसे धूल मिट्टी व पानी से भी केई नुकसान नहीं है। फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 800 (Qualcomm Snapdragan) प्रोसेसर के साथ सीपीयू में 2.2 गीगाहर्ट्ज क्वाडकोर (quad core) का उपयोग किया गया है।
बेहतरीन पावरबैकअप के लिए 2300 एमएएच की बैटरी दी गई है। इस फोन पर ऑनलाइन के अलावा ऑफलाइन एप्लिकेशन व गेम का आनंद लिया जा सकता है तथा आसनी से फोटो व वीडियो डाउलनोड किए जा सकते हैं।
काले, सफेद, पिंक और लाइम रंग के साथ सोनी एक्सपीरिया जेड1 कॉम्पेक्ट की कीमत 36,990 रुपए है। यह फोन सभी मोबाइल स्टोर पर 24 फरवरी 2014 से उपलब्ध होने लगेगा।
Comments
Post a Comment