हमने भी जब यह खबर सुनी तो ऐसे ही चौंक गए जैसे कि अभी आप। ब्लैकबेरी जेड 10 ( Blackberry Z10 ) की कीमत कंपनी ने 17,990 रुपए कर दी गई है। कंपनी ने फिलहाल साठ दिनों के लिए कंपनी ने फोन की कीमत 17,990 रुपए कर दी है।
कपंनी यह आॅफर भारत में अपने 10 साल पूरा करने के अवसर पर दिया है। ब्लैकबेरी जेड 10 को भारत में 43,490 रु. में लांच किया गया था और बाद में कंपनी ने इसकी कीमत घटाकर 29,990 रुपए कर दी थी। इस बार कंपनी ने फिर से लगभग 12 हजार रुपए के कटौती कर इसे 17,990 रुपए में इसे पेश किया है। पिछले छह माह में फोन की कीमत में 25,000 रूपए से ज्यादा की कमी की गई है।
ब्लैकबेरी का यह पहला डिवायस था जिसे कंपनी ने नए आॅपरेटिंग बीबी10 (BB10 operating system) पर पेश किया था। इसके साथ ही हाल में ही इसे ब्लैकबेरी आॅपरेटिंग के नए अपडेट 10.2 (10.2) पर अपडेट कर दिया गया है।
फोन में अच्छी बात यह कही जा सकती है कि ब्लैकबेरी आॅपरेटिंग होने के बावजूद आप इस पर एंडराॅयड एप्लिकेशन का उपयोग कर सकते हैं। फुल टचस्क्रीन आधारित इस फोन का बैटरी बैकअप शानदार है और इस कीमत में यह बहुत ही बेहतर कहा जाएगा।
उसकी जानकारी दिलचस्प वेब हमेशा उसकी सफलता के लिए धन्यवाद.harga hp
ReplyDelete