अब एप्पल फिर से इस ऑफर को भूनाना चाहता है। कंपनी ने आईफोन के दोनों मॉडल 5सी और 5एस को ईएमआई आप्शन पर पेश किया है।
दोनो फोन के साथ कंपनी नौ माह का ईमएमआई आप्शन दे रही है। इसके साथ ही कंपनी ने बाय बैक ऑफर भी पेश किया है। आप कोई भी स्मार्टफोन (जैसे ब्लैकबेरी, नोकिया, सैमसंग और एलजी इत्यादि) देते हैं तो उसमें आपको 5,000 रुपए की छूट मिलेगी।
5 सी यदि आप ईमएमआई में लेते हैं तो 16 जीबी मॉडल के लिए शुरुआत में 9,990 रुपए चुकाने होंगे। वहीं 3,100 रुपए 9 महीने तक चुकाने होंगे।
स्टैंडर्ड चार्टर बैंक के क्रेडिट कार्ड पर कंपनी आपको 1,500 रुपए का कैश बैक भी मुहैया कराएगी। जबकि 32 जीबी मॉडल के लिए 21,590 रुपए डाउन पेमेंट करना होगा।
वहीं 5एस के साथ भी यह ऑफर उपलब्ध् है। आईफोन 5एस के 16 जीबी मॉडल के लिए आपको 9,990 रुपए डाउन पेमेंट चुकाने होंगे और 5,100 रुपए की किस्त नौ माह के तक अदा करना होगा। इस फोन के साथ ही कैश बैक (Cash back) और बाइ बैक ऑफर उपलब्ध है। 5एस में आपको 2,500 रुपए का कैशबैक ऑफर मिलेगा।
हालांकि कंपनी जहां स्टैंडर्ड चार्टर बैंक के साथ 1,500 रुपए और 2,500 रुपए का कैश बैक दे रही है वहीं कार्ड के अनुसार कैशबैक ऑफर में अंतर भी मिल सकता है।
आईफोन के लिए यह ईएमआई ऑफर (EMI) सिटी बैंक(City Bank), एचडीएफसी बैंक(HDFC), आईसीआईसीआई(ICICI) और इंडसएंड (Induslnd) बैंक सहित कई अन्य बैंक के क्रेडिट कार्ड पर उपलब्ध है।
रिलांयस और इस ऑफर में अंतर यह है कि इसमें आपको डाटा मुफ्त नहीं मिलेगा। जबकि रिलायंस के ईएमआई ऑफर में आपको कॉलिंग, मैसेजिंग और डाटा सेवा तक पूरी तरह से मुफ्त है।
Comments
Post a Comment