भारत की नंबर एक सेवा प्रदाता कंपनी एयरटेल (Airtel) ने एप्पल आईफोन 5एस (Apple iPhone 5S) और आईफोन
5सी (Apple iPhone 5C) के साथ 4जी (4G) डाटा सेवा शुरू की है। सेवा की सबसे बड़ी खासियत यह है कि
कंपनी ने आईफोन (iPhone) के साथ 3जी की दर पर 4जी सेवा पेश की है। इस प्लान के तहत मोबाइल उपभोक्ता 1,000 रुपये में 10जीबी तक डाटा का लाभ ले सकतें हैं।
एयरटेल की यह सेवा फिलहाल सिर्फ बैंगलुरू के उपभोक्ताओं के लिए उपलब्ध है। यह पहली बार है जब एयरटेल ने हैंडसेट के साथ 4जी डाटा प्लान को लॉन्च किया है। इससे पहले कंपनी 4जी डॉन्गल के साथ डाटा सेवा मुहैया करा रही थी।
आईफोन 5एस: खरीदें या न खरीदें, पांच कारण
एयरटेल की इस सेवा का लाभ सिर्फ एप्पल आईफोन 5एस और 5सी पर ही लिया जा सकता है। एप्पल के अन्य डिवायस आईफोन 4, आइफोन 4एस और आईफोन5 पर भारत में 4जी सेवा उपलब्ध नहीं है।
एयरटेल की इस कोशिश के बाद भारत में 4जी को लेकर संभावनाएं काफी बढ़ गई हैं। खबर यह भी है कि जोलो जल्द ही 4जी एलटीई डिवायस पेश कर सकता है। वहीं माइक्रोमैक्स के 4जी डिवायस को लेकर भी चर्चा का बाजार गर्म है। जहां आईफोन उच्च रेंज का फोन है वहीं भारतीय निर्माता 4जी हैंडसेट को मध्यम रेंज में उतारने की योजना बना रहे हैं।
एप्पल आईफोन 5एस (Mobile Review)
गौरतलब है कि भारत के कुल 22 टेलीकॉम सर्किल में एयरटेल को 8 सर्किल में 4जी के लिए लाइसेंस प्राप्त है और कंपनी कोलकाता, बैंगलुरू और पंजाब में अपनी 4जी सेवा पेश कर चुकी है और जल्द ही दिल्ली में भी एयरटेल की 4जी सेवा लॉन्च होने की संभावना है।एप्पल आईफोन 5सी (Apple iPhone 5C)
एप्पल आईफोन 5सी तकनीकी पक्ष पर नजर डालें तो देखने में सुंदर व स्टाइलिश है। इसमें 4.0 इंच की कपैसिटिव टच स्क्रीन है जिस पर छोटी मोटी रगड़ से बचाव के लिए गोरिल्ला ग्लास (gorilla glass) का इस्तेमाल किया गया है। भारतीय बाजार में यह फोन गुलाबी, हरा और पीला सहित कई आकर्षक रंगों में उपलब्ध है।फोन में 1.3 गीगाहर्ट्ज साइक्लोन का डुअलकोर एआरएम वी 8 प्रोसेसर है। बेहतरीन फोटोग्राफी के लिए 8.0 मैगापिक्सल कैमरा है तथा पावर बैकअप के लिए 1560 एमएएच बैटरी दी गई है। फोन में अन्य कनेक्टिविटी ऑप्शन के लिए 3जी, वाईफाई, ब्लूटूथ और 4जी की सुविधा उपलब्ध है। वहीं आईफोन 5सी एक्सपेंडेबल मैमोरी की सुविधा से वंचित है। भारतीय बाज़ार यह फ़ोन 16 और 32 जीबी मेमोरी के साथ उपलब्ध है।
एप्पल आईफोन 5एस (Apple iPhone 5S)
एप्पल आईफोन 5एस में 4.0 इंच की स्क्रीन है जो रेटीना डिसप्ले तकनीक के साथ पेश किया गया है। इसका स्क्रीन रेजल्यूशन 640x1136 पिक्सल (Pixels) है। हालांकि इसे फुल एचडी (Full HD) नहीं कहा जाएगा लेकिन डिसप्ले बहुत शानदार है। स्क्रीन गोरिल्ला ग्लास कोटेट है जो छोटी-मोटी रगड़ से बचाता है। फोन में 1.3GHz साइक्लोन का डुअलकोर एआरएम वी8 प्रोसेसर है। हालांकि आज क्वाडकोर प्रोसेसर का चलन-सा है ऐेसे में डुअलकोर कम कहा जाएगा लेकिन जहां अन्य प्रोसेसर 32-बिट्स पर कार्य करते हैं वहीं ए7 64-बिट्स सपोर्ट करता है जो इसे तेज डाटा और ग्राफिक्स प्रोसेसिंग में सक्षम बनाता है। कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई, ब्लूटूथ, 3जी और 4जी भी है। पावर बैकअप के लिए इसमें 1560 एमएएच की बैटरी है। कंपनी 10 घंटे टाॅक टाइम और 250 घंटे स्टैंडबाई का दावा करती है। हां, बैटरी बैकअप के बारे में कहा जा सकता है कि आईफोन 5 की अपेक्षा 5एस में आपको बेहतर बैकअप मिलेगा।
Comments
Post a Comment