विश्व की प्रमुख स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ब्लैकबेरी (#blackberry) ने भी मोबाइल वर्ल्ड काॅन्ग्रेस में अपनी उपलब्धि दर्ज कराते हुए दो नए स्मार्टफोन सहित इंटरप्राइज सर्विस से लोगो को रू-ब-रू कराया। कंपनी ने इंटरप्राइज मोबिलिटर के लिए सिक्योर प्रइवेट सर्विस का प्रदर्शन किया।
कंपनी ने बीईएस12 (BES12) एप्लिकेशन को पेश किया है। इसके माध्यम से कोई भी कंपनी या संस्था फोन के लिए इंटरप्राइज एप्लिकेशन बना सकती है। वहीं कंपनी ने इंटरप्राइज बीबीएम स्वीट फीचर से भी लोगों को अवगत कराया।
डिवाइस की बात करें तो मोबाइल वर्ल्ड काॅन्ग्रेस में कंपनी ने ब्लैकबेरी जेड3 और ब्लैकबेरी क्यू20 (Blackberry Q20 )स्मार्टफोन का प्रदर्शन किया। जेड3 पूरी तरह से टच स्क्रीन आधारित डिवायस है जबकि क्यू20 में आपको टच के साथ क्वर्टी कीपैड भी मिलेगा।
ब्लैकबेरी जेड3 (Blackberry Z3) में 5.0 इंच की स्क्रीन दी गई है और इसे ब्लैकबेरी आॅपरेटिंग 10.2.1 (Blackberry 10.2.1) पर पेश किया गया है। ब्लैकबेरी का यह पहला फोन है जिसे फाॅक्सकाॅन द्वारा निर्मित किया गया है। गौरतलब है कि एप्पल डिवाइस का निर्माण फाॅक्सकाॅन के ही द्वारा किया जाता है। जेड3 फिलहाल सिर्फ इंडोनेशिया के लिए ही उपलब्ध होगा।
जहां तक क्यू20 की बात है तो यह भी ब्लैकबेरी के नए आॅपरेटिंग 10 (BB10) पर ही उपलब्ध है। फोन में 3.5 इंच की स्क्रीन दी गई है। हालांकि कंपनी ने ब्लैकबेरी क्यू20 को लेकर अन्य किसी प्रकार की कोई घोषणा नहीं की है। न फोन की कीमत की जानकारी दी है और न ही लाॅन्च के समय के बारे में बताया है।
Comments
Post a Comment