एंडरॉयड टैबलेट श्रेणी
में माइक्रोमैक्स ने फनबुक पी280 ( Micromax funbook P280) को उतारा है। आरंभिक स्तर के इस टैबलेट की
कीमत मात्र 4,650 रुपए है। वहीं अच्छी बात यह कही जा सकती है कि इसमें
डिटैचेबल कीबोर्ड और लेदर कवर सेल्स पैक के साथ उपलब्ध है।
डिवायस में 7.0 इंच की कपैसिटिव स्क्रीन है जो मल्टीटच सपोर्ट करने में सक्षम है। टैबलेट में 1 गीगाहर्ट्ज़ (GHz) का कोर्टेक्स ए8 सिंगलकोर प्रोसेसर है और पावर बैकअप के लिए 2400 एमएएच (mAh) की बैटरी दी गई है। कंपनी 250 घंटे स्टैंडबाय टाइम का दावा करती है।
फनबुक पी280 को एंडरॉयड ऑपरेटिंग 4.2.2 जेलीबीन पर पेश किया गया है। टैबलेट में ढेर सारे गेम व एप्लिकेशन (Application) प्रीलोडेड हैं। जैसे एमलाइव, ओपेरा मिनी (Opera mini) और किंगसॉफ्ट ऑफिस (Kingsoft Office) इत्यादि। टैबलेट में 512 एमबी की रैम मैमोरी है और 4 जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई है।
फोटोग्राफी और वीडियो चैटिंग के लिए वीजीए रेजल्यूशन का कैमरा मुख्य पैनल में ही दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई है लेकिन ब्लूटूथ और सिम कनेक्विटी नहीं दिया गया है। हां यूएसबी के माध्यम से इंटरनेट मोडम का उपयोग किया जा सकता है। डिवायस हाईडेफिनेशन वीडियो को प्ले करने में सक्षम है।
डिवायस में 7.0 इंच की कपैसिटिव स्क्रीन है जो मल्टीटच सपोर्ट करने में सक्षम है। टैबलेट में 1 गीगाहर्ट्ज़ (GHz) का कोर्टेक्स ए8 सिंगलकोर प्रोसेसर है और पावर बैकअप के लिए 2400 एमएएच (mAh) की बैटरी दी गई है। कंपनी 250 घंटे स्टैंडबाय टाइम का दावा करती है।
फनबुक पी280 को एंडरॉयड ऑपरेटिंग 4.2.2 जेलीबीन पर पेश किया गया है। टैबलेट में ढेर सारे गेम व एप्लिकेशन (Application) प्रीलोडेड हैं। जैसे एमलाइव, ओपेरा मिनी (Opera mini) और किंगसॉफ्ट ऑफिस (Kingsoft Office) इत्यादि। टैबलेट में 512 एमबी की रैम मैमोरी है और 4 जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई है।
फोटोग्राफी और वीडियो चैटिंग के लिए वीजीए रेजल्यूशन का कैमरा मुख्य पैनल में ही दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई है लेकिन ब्लूटूथ और सिम कनेक्विटी नहीं दिया गया है। हां यूएसबी के माध्यम से इंटरनेट मोडम का उपयोग किया जा सकता है। डिवायस हाईडेफिनेशन वीडियो को प्ले करने में सक्षम है।
Comments
Post a Comment