नेक्सस 5 (Nexus 5) अब तक बाजार में केवल सफेद और काले रंग में ही उपलब्ध् था किंतु अब गूगल प्ले पर यह लाल रंग के साथ 16जीबी व 32जीबी वर्जन में उपलब्ध हो रहा है।
एंडरॉयड ऑपरेटिंग 4.4 किटकैट पर आधारित इस फोन का वजन 150 ग्राम है तथा 5.0 इंच की फुल एचडी डिसप्ले है।
नेक्सस 5 के अन्य तकनीकी पक्ष पर नजर डालें तो इसमें 8.0 मैगापिक्सल रियर व 1.3 मैगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है।
क्वालकॉम ड्रेगन 800 प्रोसेसिंग के साथ 2.26 गीगाहर्ट्ज प्रोसेसर का उपयोग किया गया है। इसके अतिरिक्त छोटी-मोटी रगड़ से बचाने के लिए फोन में कार्निंग गोरिल्ला ग्लास3 (corning gorilla glass 3) का इस्तेमाल किया गया है।
वहीं पावरफुल बैकअप के लिए 2300 एमएएच बैटरी दी गई है जो कि कंपनी की मानें तो 17 घंटे का टॉकटाइम देती है। इसी के साथ फोन में वायरलैस चार्जिंग की भी सुविधा है।
यह 2जी, 3जी, 4जी और एलईटी नेटवर्क को सपोर्ट करता है। भारतीय बाजार में नेक्सस 5 16जीबी वर्जन की कीमत 28,999 रुपए व 32जीबी वर्जन 32,999 रुपए में उपलब्ध होगा।
Comments
Post a Comment