रेडबुल मोबाइल (Redbull Mobile) ने अब अपने एंडरॉयड स्मार्टफोन उपभोक्ताओं के लिए मोबाइल गेम सर्विस (Mobile game service) शुरू की है। यह सुविधा केवल ऑस्ट्रेलिया, बेल्जियम, हंगरी, पोलेंड और साउथ अफ्रीका के उपभोक्ताओं के लिए ही उपलब्ध है।
इस गेम सर्विस के माध्यम से एंडरॉयड (Android) उपभोक्ता 30 से भी अधिक खेलों का आनंद अपने स्मार्टफोन पर ले सकते हैं। इसमें मनोरंजन, स्पोर्ट, ब्रेन गेम आदि शामिल है।
इस मोबाइल गेम सर्विस के लिए रेडबुल मोबाइल ने नजारा टेक्नॉलोजिस (Nazara Technologies) से साझेदारी की है, जिसके पास मोबाइल गेम का एक बड़ा क्षेत्र है। रेडबुल द्वारा इस गेम सर्विस को उपयोग 24/7 में कभी भी कर सकते हैं।
इन 30 से अधिक गेम का उपयोग करना उपभोक्ताओं के लिए एक बेहतरीन अनुभव होगा। साथ ही इन गेम को डाउनलोड करने के लिए उपभोक्ताओं को किसी प्रकार का कोई अन्य चार्ज देने की भी आवश्यकता नहीं है।
इन गेम्स को कुछ भागों में बांटा गया है जैसे मंथली फीचर गेम और वीक केटेगरी जिनके द्वारा आप गेम का चयन कर सकते हैं। रेडबुल द्वारा शुरू की गई यह मोबाइल गेम सर्विस, उन लोगो को जरुर पसंद आएगी जिन्हें मोबाइल पर गेम खेलना काफी पसंद है।
Comments
Post a Comment