काफी समय से एलजी के जी प्रो 2 (LG G 2) के लॉन्च होने की चर्चा चल रही थी पर कंपनी द्वारा इस बारे में कोई खुलासा नहीं किया गया था।
परन्तु अब कंपनी ने अधिकारिक तौर पर इसकी पुष्टि कर दी है इसके साथ ही एलजी ने इसे कोरिया में प्रदर्शित कर दिया है।
एलजी (LG) ने जी प्रो 2 मॉडल के स्पेसिफिकेशन (Specification) और फीचर के बारे में अधिकारिक तौर पर जानकारी प्रदान कर दी है।
कंपनी मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (Mobile World Congress) 2014 में इसे लॉन्च करेगी। जी प्रो 2 को फिलहाल ऑफिशियली तौर पर लॉन्च नहीं किया गया है। इससे पहले कंपनी एलजी जी 2 बाजार में उतार चुकी है और उपभोक्ताओं के बीच वह काफी लोकप्रिय भी हुआ।
एलजी के द्वारा पेश किए जाने वाले जी प्रो 2 में 5.9 इंच की फुल एचडी आईपीएस डिसप्ले (IPS Display) है। कंपनी का कहना है कि इस फोन की बॉडी काफी स्लिम है जो कि 3.3 एमएम की है। जी प्रो 2 में सबसे अधिक स्क्रीन टू फ्रेम रेशो 77.2 प्रतिशत है।
एलजी जी प्रो 2 के अन्य तकनीकी पक्षों पर नजर डालें तो इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 800 और 2.26 गीगाहर्ट्ज क्वाडकोर कोर प्रोसेसर का उपयोग किया गया है। यह फोन एंडरॉयड ऑपरेटिंग 4.4 किटकैट पर आधारित है।
फोन का वजन मात्र 172 ग्राम है तथा आकार 157.9x81.9x8.3 एमएम है। डीडीआर3 के साथ 3जीबी रैम के अतिरिक्त माइक्रोएसडी भी उपलब्ध है। बेहतरीन फोटोग्राफी के लिए 13.0 मैगापिक्सल रियर कैमरा तथा 2.1 मैगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है।
पावर बैकअप के लिए 3,200 एमएएच बैटरी है और कनेक्टिविटी ऑप्शन के लिए ब्लूटूथ 4.0, यूएसबी, वाईफाई और एनएफसी की सुविधा दी गई है। बाजार में यह फोन टाइटन, सफेद और लाल रंगों में उपलब्ध होगा और इसकी कीमत की खुलासा भी इसके लॉन्च के साथ ही होने की उम्मीद है।
Comments
Post a Comment