जहां एक ओर
माइक्रोमैक्स (#micromax) 7,000 से कम कीमत में विंडोज फोन लाने का मन बना रहा वहीं इस
दिशा में जोलो भी पीछे नहीं है। सीईएस में जोलो (#xilo) मोबाइल ने एएमडी (AMD APU)चिपसेट
आधारित विडोज टैबलेट (Windows Tablet) का प्रदर्शन किया था। सूत्रों से मिली जानकारी के
अनुसार कंपनी जोलो के विंडोज टैब को 20 हजार रुपए (Rs.) से कम कीमत में लांच करने का
मन बना रही है।
फिलहाल भारत में एसर (#Acer) के विंडोज टैब ही सबसे कम कीमत में उपलब्ध है। कंपनी ने इकोनिया डब्ल्यू3 (Iconia W3) और इकोनिया डब्ल्यू 4 (Iconia W4) टैबलेट को उतारा है जिनकी कीमत लगभग 23 हजार रुपए और 26 हजार रुपए के आस पास है।
फिलहाल भारत में एसर (#Acer) के विंडोज टैब ही सबसे कम कीमत में उपलब्ध है। कंपनी ने इकोनिया डब्ल्यू3 (Iconia W3) और इकोनिया डब्ल्यू 4 (Iconia W4) टैबलेट को उतारा है जिनकी कीमत लगभग 23 हजार रुपए और 26 हजार रुपए के आस पास है।
ऐसे में जोलो यदि अपने विंडोज टैबलेट को बीस हजार से कम कीमत में लाता है तो यह भारत में सबसे कम कीमत का विंडोज टैबलेट होगा। टैबलेट के स्पेसिफिकेशन के बारे में कंपनी ने पहले भी जानकारी दे दी है।
इस बार जोलो विंडोज टैबलेट एएमडी एपीयू आधारित है। एस माइक्रोसॉफ्ट विंडोज 8 ऑपरेटिंग पर कार्य करता है। जोलो का यह टैबलेट जल्द ही भारत में उपलब्ध होने कि उम्मीद है। 10.1 इंच की टच स्क्रीन के साथ इसमें 768x1366 रेजल्यूशन डिसप्ले है। जोलो द्वारा लॉन्च किया गया यह टैबलेट 1 गीगाहर्ट्ज एएमडी ए 4 ईलाइट मोबिलिटी प्रोसेसर पर आधारित है।
इस टैबलेट में डीडीआर 3 के साथ 2जीबी रैम और 32 जीबी मल्टिमीडिया कार्ड का उपयोग किया गया है। इसके अलावा टैबलेट में 32 जीबी तक की इंटरनल मैमोरी दी गई है। टैबलेट में 2.0 मैगापिक्सल रियर कैमरा तथा 1.0 मैगापिक्सल फ्रंट कैमरा है। कंपनी का दावा है कि इसकी बैटरी लाइफ 7 घंटे तक चलती है।
Comments
Post a Comment