कुछ समय पहले एचटीसी (HTC) ने डिजायर 700 (Desire 700) बाजार में लाॅन्च किया था उस समय उसकी कीमत 33,050 रुपए थी। किंतु इसकी कीमत 11,551 रुपए घटकर अब 21,499 रुपए हो गई है। जो कि एचटीसी उपभोक्ताओं के लिए काफी अच्छी बात कही जा सकती है।
एचटीसी डिजायर 700 के फीचर्स पर नजर डालें तो इसमें 5.0 इंच का डिसप्ले है। 1.2 गीगाहर्ट्ज क्वाडकोर प्रोसेसर का उपयोग किया गया है। फोन में 8.0 मैगापिक्सल कैमरा रियर कैमरा तथा 2.1 मैगापिक्सल फ्रंट कैमरे की सुविधा दी गई है।
डिजायर 700 में 1जीबी रैम तथा 8जीबी इंटरनल स्टोरेज के अतिरिक्त 64जीबी तक एक्सपेंडेबल मैमोरी की सुविधा के लिए माइक्रोएसडी कार्ड भी दिया गया है।
एंडराॅयड आॅपरेटिंग 4.1.2 जेलीबीन पर आधारित डिजायर 700 में कनेक्टिविटी आॅप्शन के तौर पर ब्लूटूथ, वाईफाई, जीपीएस, जीपीआएस तथा 3जी का उपयोग किया जा सकता है।
एंडराॅयड आॅपरेटिंग 4.1.2 जेलीबीन पर आधारित डिजायर 700 में कनेक्टिविटी आॅप्शन के तौर पर ब्लूटूथ, वाईफाई, जीपीएस, जीपीआएस तथा 3जी का उपयोग किया जा सकता है।
एचटीसी डिजायर 700 की कीमत कम होने के बाद इसे मोबाइल बाजार में कई अन्य डिवाइस से भी टक्कर मिल सकती है। जिनमें सैमसंग ग्रैंड 2, नोकिया लुमिया 1320 तथा ब्लैकबैरी जेड 10 महत्वपूर्ण हैं।
Comments
Post a Comment