वैलेंटाइंस डे (Valentines Day) पर तोहफे की भूमिका बहुत ही अहम होती है। वैलेंटाइंस डे से पहले भी रोज डे, प्रपोज डे और चॉकलेट डे जैसे कुछ दिन आते हैं और हर दिन तोहफों क लिए खास होता है।
इस बार भी कुछ ऐसा ही खेल जारी है। कई कंपनियां खास कर ऑनलाइन स्टोर पर वैलेंटाइन ऑफर दिया जा रहा है जिसमें 40, 50 और 60 फीसदी तक के छूट का भरोसा दिलाया जा रहा है लेकिन ऑफर के नाम पर वे उपभोक्ता को चूना ही लगा रही हैं। क्योंकि ऑफर से कम कीमत पर प्रोडक्ट बाजार में उपलब्ध है। इतना ही नहीं कई ऑनलाइन स्टोर ऑफर के नाम पर गलत उत्पाद भी बेचे जा रहे हैं।
पिछले कुछ सालों में मोबाइल व गैजेट्स उपहार स्वरूप देने का प्रचलन काफी बढ़ा है और ऑनलाइन स्टोर पर सबसे ज्यादा लूट इन्हीं गैजेट्स और मोबाइल में देखा जा रहा है। एक-एक मोबाइल पर बाजार कीमत से 2,000 रुपए तक ज्यादा वसूला जा रहा है। ऐसे में आप भी वैलेंटाइंस डे पर यदि कुछ खरीदारी की सोच रहे हैं तो निम्न बातों को ध्यान रख कर न सिर्फ अपना पैसा बचा सकते हैं बल्कि वैलेंटाइन डे को प्यार से सेलीबे्रट भी कर सकते हैं।
1) सिर्फ ऑफर के नाम पर ही किसी चीज को न खरीदें बल्कि उसके बारे में बाजार से उचित सूचना प्राप्त कर लें।
2) ऑफर यदि दिया जा रहा है तो किस तरह का है और प्रोडक्ट के साथ क्या अन्य चीजें मिल रही हैं उसका आंकलन और बाजर में उसकी कीमत से तुलना कर लें।
3) कई साइट द्वारा ऑफर के नाम पर नकली सामान दिया जा रहा है। सैमसंग और नोकिया के फोन के साथ ज्यादा है। आपके गैलेक्सी नोट 3 9 हजार में और लुमिया 1020 मॉडल 11 हजार में देने का दावा किया जाएगा जबकि वे नकली उत्पाद होते हैं। इन नामों में कंपनी का नाम छुपाया जाता है। ऐसे ऑनलाइन खरिदारी कर रहे हैं तो साइट के बारे में भली भांति जांच लें।
4) अगर गैजेट्स खरीद रहे हैं तो गारंटी व वारंटी जांचना भी जरूरी है। इसके साथ ही यह भी ध्यान दें कि कंपनी वारंटी है या डिस्ट्रीब्यूटर्स वारंटी। कंपनी वारंटी की चीजें ही लें।
5) जिस कंपनी का गैजेट ले रहे हैं आप उस कंपनी के साइट से भी उत्पाद और कीमत के बारे में जानकारी प्राप्त कर लें।
Comments
Post a Comment