आज हर कोई भारतीय बाजार में अपना स्मार्टफोन लॉन्च कर रहा है लेकिन फोन लॉन्च के मामले में शायद ही कोई जोलो से आगे हो। कंपनी ने पिछले चार दिनों में तीन स्मार्टफोन उतारा है।
पहले जोलो ए500 क्लब, उसके बाद जोलो क्यू1100 और अब क्यू1010 (Xolo Q1010) को पेश किया है।
हालांकि जोलो क्यू1010 के लॉन्च की घोषणा आधिकारिक रूप से नहीं की गई है लेकिन ऑनलाइन स्टोर पर यह फोन उपलब्ध है। जोलो के अन्य स्मार्टफोन की तरह इसे भी एंडरॉयड ऑपरेटिंग पर ही पेश किया गया है।
ऑनलाइन स्टोर फ्लिपकार्ट (www.flipkart.com) से जोलो क्यू1010 को 12,998 रुपए में लिया जा सकता है। फोन में 5 इंच की स्क्रीन दी गई है और यह आईपीएस तकनीक से लैस है। इसका स्क्रीन रेजल्यूशन 720x1280 पिक्सल है जो अच्छा कहा जाएगा।
क्यू1010 की इंटरनल मैमोरी 4जीबी है और इसमें कार्डसपोर्ट है। फोन में 32 जीबी तक मैमोरी कार्ड का उपयोग किया जा सकता है। फोन में 1.3 गीगाहर्ट्ज का प्रोसेसर और 1 जीबी की रैम मैमोरी दी गई है।
कैमरे की बात करें तो इसमें 8.0 मेगापिक्सल (8.0-megapixel) का कैमरा दिया गया है। वहीं म्यूजिक के लिए ऑडियो प्लेयर और एफएम रेडियो है। फोन में 3जी सपोर्ट है और ब्लूटूथ व वाई-फाई भी मिलेगा। पावर बैकअप के लिए 2250 एमएएच (mAh) की बैटरी दी गई है।
फोन को एंडरॉयड ऑपरेटिंग 4.2 जेलीबीन पर पेश किया गया है। इस रेंज में ज्यादातर फोन इसी ऑपरेटिंग पर आधारित हैं।
हालांकि जोलो क्यू1010 को इस रेंज में सीधे टक्कर मोटोरोला मोटो जी (Motorola Moto G) से है। इस रेंज मोटो जी पहले ही लोकप्रियता बेहतर लोकप्रियता बटोर चुका है। मध्यम रेंज के इस फोन में स्नैपड्रेगन क्वालकॉम क्वाडकोर प्रोसेसर है।
Comments
Post a Comment