एंडरॉयड
बाजार में तहलका मचाने के बाद अब जल्द ही माइक्रोमैक्स (#Micromax) विंडोज फोन (#windowsphone) बाजार
में भी दस्तक दे सकता है। सबसे खास बात यह है कि सूत्रों से मिली जानकारी
में इस बात का खुलासा किया गया है कि माइक्रोमैक्स के विंडोज फोन की कीमत 7
हजार रुपए से नीचे होगा।
वहीं खबर यह है कि कंपनी बार्सिलोना में आयोजित होने वाले मोबाइल वर्ल्ड कॉन्ग्रेस (Mobile World Congress 2014) के दौरान इसे प्रदर्शित भी कर सकती है। जहां तक स्पेसिफिकेशन की बात है तो फोन में 4.0 इंच की स्क्रीन 800x480 पिक्सल रेजल्यूशन के साथ हो सकता है।
जैसा कि मालूम है कि विंडोज फोन 8 ऑपरेटिंग (Windows Phone 8 Operating) डुअल कोर प्रोसेसर पर ही रन कर सकता है। इस फोन में भी आपको क्वालकाम स्नैपड्रैगन डुअलकोर प्रोसेसर मिलेगा। वहीं 512 एमबी की रैम मैमोरी और 5.0 मेगापिक्सल कैमरा भी होगा।
गौरतलब है कि माइक्रोमैक्स कैनवस 4 के लॉन्च के दौरान मॉय मोबाइल से बातचीत के दौरान माइक्रोमैक्स के को फाउन्डर व एक्जिक्यूटिव डॉयरेक्टर राहुल शर्मा ने इस बाबत जानकारी दी थी कि कंपनी विडोज फोन पर कार्य कर रही है और आने वाले दिनों मे आप माइक्रोमैक्स का विंडोज फोन भी देख सकते हैं।
भारत में फिलहाल नोकिया के पास विंडोज 8 ऑपरेटिंग आधारित फोन हैं और वैश्विक बाजार में भी विंडोज फोन पर नोकिया का ही राज है। हालांकि एचटीसी ने भी दो विंडोज (एचटीसी 8एस और एचटीसी 8एक्स) फोन पेश किए थे लेकिन उसके बाद कंपनी ने कोई भी विंडोज ऑपरेटिंग पर फोन पेश नहीं किया।
हाल में जोलो ने सीईएस के दौरान अपना विंडोज टैबलेट प्रदर्शित किया था। वहीं माइक्रोमैक्स भी डुअल बुड के साथ अपना लैपटैप प्रदर्शित कर चुका है। परंतु अब कंपनी विंडोज फोन में भी आगाज करने वाली है।
वर्ष 2013 के दौरान विंडोज फोन की मांग में काफी इजाफा देखा गया है। ऐसे में भारतीय मोबाइल निर्माता इस क्षेत्र में भी नजर गड़ाए हुए हैं जिनमें माइक्रोमैक्स का नाम सबसे पहले आता है। अब देखने वाली बात यह है कि क्या इस क्षेत्रा में भी ये भारतीय ब्रांड नोकिया की बादशाहत को टक्कर दे पाएंगे।
Comments
Post a Comment