
इन रोटेटिंग कैमरो की खासियत यह होती है कि इसमें एक ही कैमरे को प्राइमरी और सेकेंडरी दोनों प्रकार से उपयोग किया जा सकता है।
नमो सेफरॉन वेव में डुअल एलईडी फ़्लैश (LED Flash) के साथ 8.0 मैगापिक्सल रोटेटिंग कैमरा है। एंडरॉयड 4.2.1 ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित यह फोन 20 फरवरी से स्नैपडील डॉट कॉम (Snapdeal.com)
नमो सेफरॉन वेव फोन में 5.0 इंच का एचडी डिसप्ले तथा 1.3 गीगाहर्ट्ज क्वाडकोर प्रोसेसर है। 1जीबी रैम और 8जीबी रोम के अतिरिक्त यह फोन 16जीबी, 32जीबी और 64जीबी के वर्जन में उपलब्ध होगा। पावर बैकअप के लिए 3610 एमएएच की बैटरी भी दी गई है।
Comments
Post a Comment